Home मध्यप्रदेश electric two wheeler caught fire, | छिंदवाड़ा में चलती इलेक्ट्रिक बाइक में...

electric two wheeler caught fire, | छिंदवाड़ा में चलती इलेक्ट्रिक बाइक में लगी आग: कुछ ही सेकेंड में पूरी जली, दो युवक बाल-बाल बचे; तीन साल पहले खरीदी थी – Chhindwara News

37
0

[ad_1]

कुछ ही सेकेंड में बाइक पुरी तरह जल गई।

छिंदवाड़ा में नागपुर रोड स्थित कामठी ज्वेलर्स के पास गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एक चलती इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में अचानक आग लग गई। वाहन पर सवार दोनों युवक समय रहते उतर गए और बाल-बाल बच गए, जबकि वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया।

.

तीन साल पहले खरीदी थी ई-बाइक

वाहन मालिक चंद्रकांत अलोने ने बताया कि उन्होंने यह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर तीन साल पहले डेल्टा कंपनी से खरीदी थी और नियमित रूप से इसकी सर्विसिंग भी कराते थे। गुरुवार को बाइक उनका बेटा चला रहा था। उनके अनुसार, सबसे पहले वाहन से शॉर्ट सर्किट जैसी बदबू आई और कुछ ही सेकेंड में उसने आग पकड़ ली।

घटना में बाइक पुरी तरह से जल गई।

घटना में बाइक पुरी तरह से जल गई।

अलोने बोले- गनीमत रही कि बेटा सुरक्षित

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे के कारण नागपुर रोड पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित रहा। अलोने ने कहा, “गाड़ी तो चली गई, लेकिन गनीमत रही कि बेटा सुरक्षित है।” फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here