Home मध्यप्रदेश An Innocent Girl Died A Painful Death After Being Struck By Lightning...

An Innocent Girl Died A Painful Death After Being Struck By Lightning In Chilhari – Madhya Pradesh News

37
0

[ad_1]

उमरिया जिले के चिल्हारी गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की पहचान चिल्हारी निवासी जवाहर उर्फ संजू पाल की बेटी सीमा पाल के रूप में हुई है। यह घटना मंगलवार की दोपहर उस समय घटी, जब मौसम अचानक खराब हो गया और बारिश के साथ तेज गर्जना होने लगी।

Trending Videos

स्थानीय लोगों के अनुसार, सीमा पाल अपने घर के पास खेल रही थी, तभी अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी और सीमा उसकी चपेट में आ गई। परिजन और गांव के लोग तत्काल उसे लेकर पास के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। सीमा अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

इस संबंध में इंदवार चौकी प्रभारी एसएन प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली गिरने की इस घटना में एक बच्ची की मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है। प्रशासन द्वारा संबंधित विभाग को जानकारी दे दी गई है, ताकि प्राकृतिक आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जा सके।

पढ़ें: हमारी सेना सशक्त, जरूरत थी मजबूत राजनीतिक इच्छाशक्ति की’…डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ला बोले

घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में लगातार मौसम खराब हो रहा है और बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ रही हैं। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि ऐसे मौसम में सतर्कता और जागरूकता को लेकर गांव-गांव में प्रचार किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

बिजली गिरने की घटनाएं आमतौर पर मानसून या मौसम परिवर्तन के दौरान होती हैं, इसलिए विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि बारिश या बादल गरजने के समय खुले स्थानों, पेड़ों के नीचे या ऊंची जगहों पर खड़ा होना खतरनाक हो सकता है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर यह याद दिला दिया है कि हमें प्राकृतिक आपदाओं के प्रति सजग और सतर्क रहने की आवश्यकता है।

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here