Home मध्यप्रदेश Minister Prahlad Patel reached Chhindwara | छिंदवाड़ा पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल: कन्हान...

Minister Prahlad Patel reached Chhindwara | छिंदवाड़ा पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल: कन्हान नदी के उद्गम स्थल का पूजन किया; ग्रामीणों ने बताई समस्याएं – Chhindwara News

36
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा में पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल बुधवार को जिले के दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जिले की प्रमुख नदियों के उद्गम स्थलों का पूजन किया और ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।

.

मंत्री पटेल शाम 5 बजे जनपद पंचायत जुन्नारदेव के ग्राम इकलासामी (भालेआम) पहुंचे। वे जल संवर्धन के आयोजन में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने कन्हान नदी के उद्गम स्थल पर पूजा-अर्चना की और क्षेत्र का भ्रमण भी किया। पूजा के बाद उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके अनुभव और समस्याएं जानीं। रात्रि विश्राम वे तामिया में कर रहे हैं।

मंत्री पटेल गुरुवार सुबह 8 बजे तामिया से रवाना होंगे और 8:30 बजे ग्राम बात्रा पहुंचकर दूधी नदी के उद्गम स्थल का पूजन करेंगे। इसके बाद वे छिंदी, चिमटीपुर और सुरलाखापा का भ्रमण करेंगे। सुरलाखापा में वे सीता रेवा और शक्कर नदी के उद्गम स्थलों का पूजन करेंगे।

स्वच्छ भारत मिशन की ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे अपने दौरे के दौरान मंत्री पटेल जिले में चल रही ‘स्वच्छता साथी-वॉश ऑन व्हील’ सेवा की प्रगति की जानकारी भी लेंगे। यह सेवा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और हाइजीन को बढ़ावा देने के लिए संचालित की जा रही है।

प्राकृतिक स्रोतों को सहेजने की पहलयह दो दिवसीय दौरा नदी संरक्षण और जल-संवर्धन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ मंत्री का यह दौरा प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की जनजागरूकता से भी जुड़ा है।

मंत्री को लोगों ने समस्याएं बताईं और विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की उम्मीद जताई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here