Home मध्यप्रदेश Mass marriage ceremony will be held on May 10 in Piplani |...

Mass marriage ceremony will be held on May 10 in Piplani | पिपलानी में 10 मई को होगा सामूहिक विवाह समारोह: सीएम मोहन यादव और शिवराज चौहान के शामिल होने की संभावना – Sehore News

36
0

[ad_1]

कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। 

सीहोर जिले के भैरूंदा जनपद स्थित पिपलानी गांव में 10 मई को मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के शामिल होने की

.

इस आयोजन को लेकर बुधवार को कलेक्टर बालागुरू के., पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ डॉ. नेहा जैन ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवागमन, पेयजल, बैरिकेडिंग, पार्किंग, यातायात और भोजन व्यवस्था सहित सभी व्यवस्थाएं समय रहते सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

शादी से पहले गांवों में उत्साह का माहौल

पिपलानी और आसपास के गांवों में सामूहिक विवाह को लेकर खासा उत्साह है। वर-वधु पक्षों में पारंपरिक कार्यक्रमों की धूम है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस योजना की वजह से वे अपनी बेटियों की शादी धूमधाम से कर पा रहे हैं। शादी से पहले के रिवाज और रस्में पूरे उल्लास के साथ निभाई जा रही हैं।

ग्रामवासियों ने इस योजना को प्रदेश सरकार की अनूठी पहल बताया। उनका कहना है कि इस योजना से बेटियों के माता-पिता कर्ज के बोझ से मुक्त हो रहे हैं और शादियां खुशी-खुशी संपन्न हो रही हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here