Home मध्यप्रदेश Electricity cut in Khilchipur for three nights | खिलचीपुर में तीन रातों...

Electricity cut in Khilchipur for three nights | खिलचीपुर में तीन रातों से बिजली कटौती: जेई बोले-हवा और मौसम से समस्या, लोगों ने दी प्रदर्शन की चेतावनी – rajgarh (MP) News

43
0

[ad_1]

राजगढ़ में पिछले तीन दिनों से बिजली की समस्या से लोग परेशान हैं। खिलचीपुर में मंगलवार रात 12 बजे से गई लाइट बुधवार सुबह 6 बजे लौटी। रविवार और सोमवार को भी गायत्री कॉलोनी समेत कई इलाकों में पूरी रात अंधेरा रहा। बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर लखनलाल मे

.

लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही बिजली आपूर्ति सामान्य नहीं हुई, तो वे बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि खिलचीपुर पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह और भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी का क्षेत्र है। इसके बावजूद बिजली की इतनी समस्या है।

रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली गुल, सड़कों पर अंधेरा।

रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक बिजली गुल, सड़कों पर अंधेरा।

33 केवी लाइन में फॉल्ट से समस्या- बिजली विभाग

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर लखनलाल मेहरा ने बताया कि 33 केवी लाइन में फॉल्ट है। हवा और मौसम के कारण समस्या आ रही है। हालांकि, लोगों का सवाल है कि हर रात 12 बजे ही बिजली क्यों जाती है।

स्थानीय लोगों को चोरी की घटनाओं का भी डर सता रहा है। पहले भी बिजली कटौती के दौरान चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। गर्मी और मच्छरों के कारण लोगों की नींद भी उड़ी हुई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here