[ad_1]
छतरपुर में हिंदू संगठन की महिलाओं ने लव जिहाद के विरोध में मंगलवार रात आक्रोश रैली निकाली। रैली नरसिंह मंदिर से शुरू होकर छत्रसाल चौराहे तक पहुंची। महिलाओं ने चौराहे पर आतंकवाद के प्रतीकात्मक पुतले का दहन किया।
.
संकल्प सिद्धि फाउंडेशन की कार्यकर्ता अंकिता विश्वकर्मा ने कहा कि गांव और शहरों में लव जिहाद के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पहचान छिपाकर महिलाओं को गुमराह कर रहे हैं। विश्वकर्मा ने बताया कि हिंदू समाज की महिलाएं अब जागरूक हो चुकी हैं।
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में पीड़ित महिलाओं को सुरक्षा देने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
छतरपुर के सीएसपी अमन मिश्रा ने बताया कि प्रशासन मामले की जांच कर रहा है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है।

महिलाओं ने आतंकवाद का पुतला दहन किया।

आक्रोश रैली के दौरान ट्रैक्टर पर आतंकवाद का पुतला रखकर घुमाया गया।
[ad_2]
Source link



