Home मध्यप्रदेश Gold and silver prices rise in Indore on the second day too...

Gold and silver prices rise in Indore on the second day too | इंदौर में सोना-चांदी में दूसरे दिन भी तेजी: सोना 1500 रुपए बढ़कर 98500, चांदी 1300 रुपए उछला; जाने अन्य बाजार भाव – Indore News

34
0

[ad_1]

इंदौर सराफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के दामों में जोरदार तेजी देखी गई। सोना केडबरी 1500 रुपए की बढ़त के साथ 98500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी चौरसा में 1300 रुपए की तेजी आई और यह 97300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई।

.

बढ़े हुए दामों के कारण ग्राहकों की संख्या कम रही। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ की घोषणाओं से सोने की मांग में वृद्धि हुई। ट्रंप ने घरेलू फार्मास्युटिकल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने चेतावनी दी कि दो सप्ताह के भीतर इस क्षेत्र पर आयात शुल्क लगाया जा सकता है।

इससे पहले, उन्होंने अमेरिका में सभी विदेशी निर्मित फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने का निर्देश दिया। अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव ने भी कीमतों को प्रभावित किया।

कॉमेक्स पर सोना वायदा 3386 डॉलर के उच्च स्तर और 3231 डॉलर के निचले स्तर के बीच कारोबार करने के बाद 3379 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। चांदी 33.16 डॉलर के उच्च स्तर और 32.41 डॉलर के निचले स्तर के बीच कारोबार करने के बाद 33.01 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई।

सोना केडबरी 1500 रुपए की बढ़त के साथ 98500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

सोना केडबरी 1500 रुपए की बढ़त के साथ 98500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

उज्जैन में सोना केडबरी 98600 रुपए और सोना रवा 98500 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। चांदी पाट 97600 रुपए और चांदी टंच 97500 रुपए प्रति किलो पर कारोबार किया गया।

तुवर दाल में उपभोक्ता पूछताछ से कीमतों में सुधार, काबुली चना घटा

पिछले तीन दिन से दोपहर-शाम हो रही जोरदार आधी-तूफान के साथ बारिश से मंडियों में दलहन की आवक बेहद सुस्त बनी हुई है। इसके अलावा सब्जियां भी बारिश की वजह से कुछ खराब होने के कारण आवक कम है जिसके चलते तुवर दाल में उपभोक्ता पूछताछ बाजार में देखने को मिली है। इधर, मिलर्स की तुवर में अच्छी डिमांड आने और आवक बेहद कमजोर होने से कीमतों में तेजी का वातावरण रहा।

मंगलवार को तुवर में करीब 100 रुपए की तेजी दर्ज की गई। इधर, देसी तुवर दाल की कीमत कम होने के कारण इसके दाम भी करीब 100 रुपए ऊंचे बोले गए। हालांकि व्यापारियों का कहना है कि लंबी तेजी की गुंजाइश कम है। मौसम खुलते ही मंडियों में आवक का दबाव बढ़ने पर कीमतें पर फिर दबाव देखने को मिल सकता है। काबुली चने की आवक भी मौसम खराब होने के कारण बेहद कमजोर दर्ज की गई लेकिन छोटे दानों में घरेलू मांग का अभाव रहने से कीमतों में नरमी रही।

छोटे दाने के काबुली चने में करीब 50-100 रुपए घटकर बोले गए। बड़े दाने की आवक कम होने से भाव मजबूती पर टिके हुए है। काबुली चने की आवक 2200 बोरी की बताई गई। वहीं चना कांटे में सीमित पूछताछ रहने और बाजार में माल की उपलब्धता कम होने से भाव मजबूती पर टिके हुए है। चना कांटा 6000-6050, विशाल 5700-5800 रुपए प्रति क्विंटल तक बोला गया। मसूर दाल में भी सीमित पूछपरख रहने से 50 रुपए का सुधार रहा।

वहीं मसूर का आयात घटने से इसके दाम भी मजबूती पर टिके हुए है। अन्य दाल-दलहन में कारोबार सामान्य रहा। भाव में कोई खास परिवर्तन नहीं रहा। कंटेनर में डॉलर चना 42/44 11400, 44/46 11100, 50/52 9800, 58/60 8500 60/62 8350 रुपए प्रति क्विंटल।

दलहन- चना कांटा 6000-6050 डंकी चना 5100-5200 नया विशाल 5700-5800 मसूर 6200-6250 तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7100 महाराष्ट्र लाल 7200-7300 कर्नाटक 7200-7500 तुवर निमाड़ी 6400-7000 मूंग बेस्ट 7800-8000 एवरेज 7200-7600 उड़द बेस्ट 7500-8000 मीडियम 6000-7500 हलका 3000-5000 रुपए प्रति क्विटंल।

मंगलवार को तुवर में करीब 100 रुपए की तेजी दर्ज की गई।

मंगलवार को तुवर में करीब 100 रुपए की तेजी दर्ज की गई।

दालों के दाम- चना दाल 7200-7400 मीडियम 7600-7800 बेस्ट 7900-8000 मसूर दाल 7600-7750 बेस्ट 7850-7950 मूंग दाल 8600-8800 बेस्ट 9000-9200 मूंग मोगर 9600-9700 बेस्ट 9800-10000 तुवर दाल 8000-8100 मीडियम 9200-9400 बेस्ट 9700-9800 ए. बेस्ट 10700-10800 ब्रांडेड व्हाइटरोज तुवर दाल नई 11200 उड़द दाल 8900-9000 बेस्ट 9100-9300 उड़द मोगर 9900-10000 बेस्ट 10100-10300 रु. प्रति क्विंटल।

इंदौर में राजभोग चावल 7000 क्विंटल के भाव से बिका।

इंदौर में राजभोग चावल 7000 क्विंटल के भाव से बिका।

इंदौर चावल भाव- बासमती (921) 11000-12000, तिबार 9500-10500, बासमती दुबार पोनिया 8500-90500, मिनी दुबार 7500-8000, मोगरा 5000-7000, बासमती सेला 7000-9500 कालीमूंछ डिनरकिंग 8500, राजभोग 7000, दुबराज 4500-5500, परमल 3500-3800, हंसा सेला 3600-3800, हंसा सफेद 3000-3200, पोहा 4800-5500 रु. क्विंटल।

विदेशों में कमजोरी से सोयाबीन और पाम तेल में गिरावट जारी विदेशी बाजारों में कमजोरी और मांग के आभाव में सोया तेल में गिरावट जारी रही। इधर, सोयाबीन में भी प्लांटों की पूछताछ बेहद सुस्त बनी हुई है। इसके चलते कई प्लांटों द्वारा सोयाबीन खरीदी भाव में 25-50 रुपए की कटौती की है। व्यापारियों का कहना है कि पोर्ट सहित अन्य सेंटर्स पर सोया तेल के भाव में 5-10 तक टूट गए है। इंदौर में भी सोयाबीन तेल 10 रुपए घटकर नीचे में 1210-1215 और पाम तेल भी घटकर 1280 रुपए प्रति दस किलो रह गया जबकि पोर्ट पर सोया तेल की सप्लाई कमजोर लेकिन डिमांड नहीं होने से दबाव बना हुआ है। निकट भविष्य में मांग में सुधार की उम्मीद कम ही नजर आ रही है, लेकिन फॉरवर्ड में पूछपरख अच्छी है। शार्ट टर्म में जरूरत अनुसार ही व्यापारी खरीदी कर रहे है। मलेशिया में अप्रैल महीने के अंत में पाम तेल का स्टॉक 14% बढ़ने का अनुमान है। उत्पादन बढ़ने से स्टॉक लगातार दूसरे महीने बढ़ा है, जिससे केएलसी में गिरावट बनी हुई है। हाजिर में पाम तेल के भाव में 5-10 रुपए की गिरावट दर्ज की गई।

पाम और सोया तेल के भाव का अंतर धीरे-धीरे घट रहा है। पाम तेल के भाव में अभी और गिरावट का अनु‌मान है इसलिए व्यापारी बल्क में खरीदारी से बचें रहे है। मूंगफली तेल की आवक मांग के अनुरूप नहीं होने से भाव में सुधार रहा। मूंगफली तेल इंदौर करीब 10 रुपए तक सुधर गया। मंडी में सरसों निमाड़ी (बारीक) 6300-6400 रायडा 5600 सोयाबीन 4300 रुपए प्रति क्विंटल।

लूज तेल- मूंगफली तेल इंदौर 1310-1330, मुंबई मूंगफली तेल 1340 इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 1210-1215 इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1135-1140 इंदौर पाम 1280 मुंबई सोया रिफाइंड 1245 मुंबई पाम तेल 1210 राजकोट तेलिया 2090, गुजरात लूज 1300, कपास्या तेल इंदौर 1200-1205 रुपए प्रति दस किलो।

पाम और सोया तेल के भाव का अंतर धीरे-धीरे घट रहा है।

पाम और सोया तेल के भाव का अंतर धीरे-धीरे घट रहा है।

प्लांट सोयाबीन भाव- अवी एग्री उज्जैन 4350, बैतूल ऑयल सतना 4470, बैतूल आयल 4470, कोरोनेशन, ब्यावरा 4370, धीरेंद्र सोया नीमच 4400, दिव्य ज्योति 4325, हरिओम रिफाइनरी 4390, आइडिया लक्ष्मी देवास 4370, केएन एग्री इटारसी 4375, केपी सॉल्वेक्स निवाड़ी 4375, खंडवा ऑयल 4360, मित्तल सोया देवास 4375, एमएस सॉल्वेक्स नीमच 4375 नीमच प्रोटीन 4400, पतंजलि फूड 4350, प्रकाश पीथमपुर 4400, प्रेस्ट्रीज ग्रुप देवास 4350, रामा फास्फेट, धरमपुरी 4200, राम जानकी, एग्रीट्रेक, देवास 4375, आरएच सॉल्वेक्स सिवनी 4350, सांवरिया इटारसी 4415, सोनिका बायोकेम मंडीदीप 4350, सालासर हरदा 4425, सतना सॉल्वेंट 4351, सूर्या फूड मंदसौर 4400, वर्धमान सॉल्वेंट, अंबिका (कालापीपल) 4325, विप्पी सोया देवास 4340 रुपए प्रति क्विंटल बोली गई। कपास्या खली- (60 किलो भरती) इंदौर 2200 देवास 2200 उज्जैन 2200 खंडवा 2175, बुरहानपुर 2175, अकोला 2990 रुपए।

खोपरा गोला और बूरे की शॉर्टेज से कीमतों में तेजी की संभावना खोपरा गोला और बूरे की आवक में भारी गिरावट के कारण बाजार में इसकी कमी बनी हुई है। हालांकि ग्राहकी का सपोर्ट भी नहीं मिलने के कारण कीमतें मजूबती पर टिकी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि उत्पादक केंद्र टिपटुर के नीलामी केंद्रों पर गोले की आवक नहीं के बराबर है। यहीं स्थिति खोपरा बूरे की भी बनी हुई है। नीलामी में टेंडर के भावों पर ना तो खोपरा गोला मिल रहा और ना ही खोपरा बूरा। किसानों के भाव पर ही माल मिल रहा है जो काफी ऊंचे दामों का है। इंदौर मार्केट में खोपरा गोला और बूरे में मांग का समर्थन मिलते ही कीमतों में अच्छी तेजी की उम्मीद की जा रही है।

इधर, नारियल में फिलहाल ग्राहकी सुस्त बनी हुई है। व्यापारी भी आवश्यकता पूर्ति हेतु माल मंगवा रहे है जिससे नारियल के दाम मजबूती पर टिके हुए है। दरअसल, गर्मी में नारियल का पानी जल्दी सूखने के कारण नारियल खराब होने लगाता है, जिसके चलते व्यापारी माल कम मंगवा रहे है। ऐसे में नारियल की कीमतों में भी मंदी की उम्मीद कम नजर आ रही है।

शकर में लग्नसरा वालों की पूछताछ सीमित है। शीतलपेय निर्माताओं की जैसी मांग होना चाहिए वैसी नहीं होने से शकर के बढ़ते दामों में रुकवट के साथ ही बाजार कुछ घटे भी है जो शकर पिछले सप्ताह 4225 रुपए पर पहुंच गई थी वो घटकर 4200 रुपए प्रति क्विंटल रह गई। दरअसल, मिलें भी बिक्री टेंडर दामों में कटौती कर माल बेचने में ज्यादा रुचि ले रही है जिससे भी दामों में कुछ कटौती आई है।

बेस्ट क्वालिटी की शक्कर 4180-4200 के भाव से बिकी।

बेस्ट क्वालिटी की शक्कर 4180-4200 के भाव से बिकी।

शकर- शकर 4150-4160 बेस्ट क्वालिटी 4180-4200, गुड़ भेली 4000-4100, कटोरा 4500, लड्डु 4900-5000, गिलास 5000-5200 रुपए क्विंटल।

नारियल- नारियल 120 भरती 2400-2450, 160 भरती 2750-2800, 200 भरती 2800-2850, 250 भरती 2850-2900 रुपए प्रति बोरी। खोपरा गोला बाक्स में 210-245 कट्टे में 205 रुपए प्रति किलो बोला गया। खोपरा बूरा 4000-6100 रुपए प्रति (15 किलो)।

नारियल 120 भरती 2400-2450 के भाव से बिका।

नारियल 120 भरती 2400-2450 के भाव से बिका।

पूजन सामग्री- देशी कपूर 700 से 710, पूजा बादाम 115 से 125, बेस्ट 220 से 230, पूजा सुपारी 425 से 450, अरीठा 180 रुपए, और सिंदूर (25 किलो) 7450 रुपए। केसर 165 से 175 बेस्ट 190 से 193 रुपए प्रति ग्राम।

मसाले- कालीमिर्च 740 से 750, मिनिमटर 770 से 800, मटरदाना 825 से 850 हल्दी निजामाबाद 170 से 210, हल्दी सांगली 260 से 265 जीरा 277 से 285, मीडियम 290 से 295, बेस्ट 300 से 310, सौंफ मोटी 95 से 125, बेस्ट 240 से 285, एक्सट्रा बेस्ट 300 से 315, बारीक 280 से 325, लौंग चालू 780 से 790, बेस्ट 825 से 850, दालचीनी 250 से 255, बेस्ट 260, जायफल 725 से 750, बेस्ट 780 से 790, जावत्री 1675 से 1750, बेस्ट 1850 से 1890, बड़ी इलायची 1600 से 1750, बेस्ट 1850 से 1950, पत्थरफूल 340 से 425, बेस्ट 480 से 485, बाद्यान फूल 425 से 465, बेस्ट 525 से 550, शाहजीरा खर 385 से 400, ग्रीन 875 से 890, तेजपान 90 से 95, नागकेसर 935 से 940, सौंठ 370 से 395, धोली मूसली 2175 से 2200, हींग 751- 3450, पाउच में 10 ग्राम 3530, 121- 50 ग्राम 3250, पाउच में 10 ग्राम 3330, 111-50 ग्राम 3050, पाउच में 10 ग्राम 3130, पावडर 875 से 925, हरी इलायची 2700 से 2800, मीडियम 2900 से 3050, बेस्ट 3100 से 3200, एक्सट्रा बेस्ट 3200 से 3300, पानबार 2450 रुपए।

सूखे मेवे- काजू डब्ल्यू 240 नंबर 950, डब्ल्यू 320 नंबर 825 से 860, एस डब्ल्यू 300- 800 से 815, जेएच 850 से 870, टुकड़ी 790 से 820, बादाम इंडिपेंडेट 775 से 790, अमेरिकन 810-830, मोटादाना 880 से 925 टांच 725 से 730, खसखस चालू 1050 से 1200, बेस्ट 1220 से 1325, दिल्ली टर्की खसखस 1150 से 1275, तरबूज मगज 525 से 550, खारक 90 से 110, मीडियम 120 से 140, बेस्ट 160 से 240, किशमिश कंधारी 350 से 450, बेस्ट 500 से 550, इंडियन 280 से 295, बेस्ट 300 से 310, बेस्ट 318-330, चारौली 1850 से 1860, बेस्ट 1880 से 1900, मुनक्का 350 से 550, बेस्ट 850 से 925, अंजीर 850 से 950, बेस्ट 1150 से 1450, मखाना 960 से 1050 बेस्ट 1550 से 1600, पिस्ता ईरानी 1400-1450 मीडियम 1450-1500 बेस्ट 1525-1550, कंधारी मोटा 2150-2250 पिस्ता पिशोरी 2475-2600 नमकीन पिस्ता 900 से 1000, अखरोट 510 से 600, बेस्ट 625 से 825, अखरोट गिरी 1050 से 1225, जर्दालू 350 से 450, बेस्ट 600 रुपए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here