Home मध्यप्रदेश water crisis in nayas colony | न्यास कॉलोनी में जल संकट: टैंकरों...

water crisis in nayas colony | न्यास कॉलोनी में जल संकट: टैंकरों से हो रही सप्लाई, 11 साल से अधूरी 23 करोड़ की जल योजना – Itarsi News

38
0

[ad_1]

शहर के न्यास कॉलोनी में जल संकट गहरा गया है। नल में पानी नहीं आने से लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर पालिका टैंकरों से जल आपूर्ति कर रही है।

.

जल आपूर्ति प्रभारी आदित्य पांडे के अनुसार, न्यास कॉलोनी की बम बाबा दरबार वाली गली समेत कई इलाकों में जल संकट है। वार्ड नंबर 33, 34 के साथ वार्ड 1, 2, 3, 4 के कुछ क्षेत्रों में भी यही स्थिति है। इन इलाकों में जल की सप्लाई ट्यूबवेल से होती है। ट्यूबवेल का वाटर लेवल नीचे जाने से आपूर्ति प्रभावित हुई है।

11 साल पहले शहर में 16 करोड़ रुपए की जल आवर्धन योजना शुरू की गई थी। योजना की लागत बाद में बढ़कर 23 करोड़ रुपए हो गई। नगरपालिका अहमदाबाद की कंपनी को पूरा भुगतान कर चुकी है। फिर भी योजना का पानी आज तक लोगों के घरों तक नहीं पहुंच सका है।

पांडे के मुताबिक, मेहराघाट से कुछ पानी की टंकियों में पानी आना शुरू हुआ है। लेकिन कंपनी के ठेकेदार द्वारा डिस्ट्रीब्यूशन लाइन का जॉइंट नहीं करने से पानी की सप्लाई बाधित है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here