[ad_1]
बैतूल में पेसा कानून के क्रियान्वयन के लिए नियुक्त मोबलाइजर को बीते छह माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है। मंगलवार को दर्जनों कर्मी समाजसेवी जितेंद्र सिंह इवने के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मानदेय की मांग की।
.
तकनीकी कारणों से रुका भुगतान जानकारी के अनुसार, नवंबर-दिसंबर का मानदेय तकनीकी कारणों से फेल होने के कारण जिला मुख्यालय से जनपद तक नहीं पहुंच सका था। जनवरी-फरवरी का भुगतान कर्मियों को किया जा चुका है।

पेसा क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका
बता दें कि, जिले की अनुसूचित क्षेत्र की 275 पंचायतों में 258 मोबलाइजर्स कार्यरत हैं। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत 2022 से 2026 तक के लिए इनकी नियुक्ति की गई है। इन्हें मात्र 4 हजार रुपए माह प्रोत्साहन राशि दी जाती है।

यह है मोबलाइजर्स के कार्य
ये कर्मी ग्राम सभाओं में पेसा गतिविधियों का क्रियान्वयन, बैठकों का एजेंडा तय करवाने, पेसा समितियों को प्रशिक्षण देने और सर्जरी योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रेरक की भूमिका निभाते हैं। साथ ही ग्राम सभा की बैठकें करवाते हैं और योजना निर्माण में सहयोग करते हैं। जिले में अभी 20 और मोबेलाइजर की भर्ती की जानी है।
[ad_2]
Source link



