Home मध्यप्रदेश The result of class 10th was 64% and that of class 12th...

The result of class 10th was 64% and that of class 12th was 54% | लहार की योग्यता ने होम साइंस में किया MP टॉप: भिंड में 10वीं का रिजल्ट 64% और 12वीं का 54% रहा – Bhind News

40
0

[ad_1]

परीक्षा परिणाम देखते हुए अभिभावकगण।

मध्यप्रदेश बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए। भिंड जिले के रिजल्ट में इस बार सुधार देखने को मिला है।

.

पिछले साल 10वीं का रिजल्ट 45% था। इस बार यह बढ़कर 64% पहुंचा। वहीं, 2024 में 12वीं का रिजल्ट 47% था। इस बार यह 54% रहा।

योग्यता टांक ने किया प्रदेश में टॉप लहार की छात्रा योग्यता टांक ने 12वीं में होम साइंस सब्जेक्ट में टॉप किया। वह आनंद टांक की बेटी हैं। इसी विषय में तीसरे स्थान पर भी लहार की छात्रा महारूफ रही। वह शासकीय कन्या स्कूल, लहार की छात्रा हैं।

10वीं में भिंड को प्रदेश में 53वां स्थान मिला। 12वीं में भिंड का स्थान 54वां रहा। हालांकि सुधार हुआ है, लेकिन जिला अभी भी अंतिम पायदानों पर है।

वर्ष दसवीं फीसदी बारहवीं फीसदी
2024-25 64 54
2023-24 45 47
2022-23 47 36

शिक्षा अधिकारी ने कहा- मेहनत रंग लाई रिजल्ट के बाद छात्र-छात्राएं अपने घरों में खुशियां मनाते नजर आए। कई जगह मिठाइयां बांटी गईं। जिला शिक्षा अधिकारी आर.डी. मित्तल ने कहा कि परिणाम में सुधार छात्रों की मेहनत का नतीजा है। अब लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में प्रदेश की रैंकिंग में सुधार किया जाए।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here