[ad_1]
इंदौर में रविवार को हुई तेज बारिश में कई जगह पेड़ गिर गए थे। जिसके कारण कई जगह रास्ते काफी देर के लिए बंद हो गए थे। कलेक्टर के समीप भी पेड़ गिरने से एक रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गई थी। पेड़ गिरने की घटनाओं को लेकर नगर निगम अलर्ट पर है। नगर निगम द्वारा अब र
.
इस मामले को लेकर निगम निगम आयुक्त ने कहा कि रविवार को कई जगह पेड़ गिरने की सूचना मिली थी। अभी हमारी यह स्ट्रेटजी है और पेड़ की सेहत के लिए भी अच्छा होता है कि उसके नीचे थाला बन जाए। जहां-जहां भी पेड़ सड़क के किनारे लगे है वहां उन पेड़ों के नीचे थाला बनाया जाएगा।

रविवार को हुई तेज बारिश और आंधी के कारण शहर में कई जगह पेड़ गिर गए थे।
ट्रिमिंग ऐसी करेंगे की एक तरफ ना झुके
निगमायुक्त ने कहा कि पेड़ों की ट्रिमिंग का काम भी निगम करती है। इस बार पेड़ों की ट्रिमिंग सिमैट्रिकल की जाएगी, ताकि पेड़ एक तरफ झुका ना रहे। रविवार को जिस तरह आंधी चली है उस प्रकार की आंधी में वह मजबूती से खड़ा रहे। चुकी गर्मी में पेड़ों की छटाई कम ही करते है, लेकिन रविवार को जो स्थिति बनी उसे देखते हुए यह फैसला लिया है कि यह काम शुरू किया जाए। इससे छांव जरूर कम होगी, लेकिन सेफ्टी से जरूरी कुछ नहीं है।
102 जर्जर मकान चिह्नित किए गए है
आयुक्त ने कहा कि शहर में 102 जर्जर मकानों को चिह्नित किया गया है। सभी को नोटिस देकर कार्रवाई को आगे बढ़ाया जा रहा है। कुछ घरों को तोड़ने का शेड्यूल बना लिया है उन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

छांव के लिए तैयार किए शेडों को हटाया जाएगा। – फाइल
छांव के शेड को हटाएंगे
निगमायुक्त ने कहा कि शेड को लेकर एमआईसी की समिति बनाई गई थी। जिसमें अधिकारी और अपर आयुक्त भी शामिल थे। जब बहुत तेज आंधी चलती है तो शेड की ग्रीन नेट भी निकल जाती है और झूल कर नीचे आ जाती है। वह भी किसी बाइक सवार के सामने आ जाए तो दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है। इसलिए इन्हें भी हटाने का फैसला लिया गया है, ताकि यात्री सुरक्षित सफर कर सके। रविवार को जब शेड भी नीचे आने की सूचना मिली तो इसे लेकर महापौर से भी बात की गई। ऐसे स्ट्रक्चर को हटा देना चाहिए, जो शहर के लोगों की सेफ्टी में बाधा बन रहे है। कल रात को भी कुछ शेड को मूव किया है बाकी भी ट्रैफिक से हिसाब से रिमूव कर दिए जाएंगे।
[ad_2]
Source link



