Home मध्यप्रदेश Won two medals in the 23rd Kumar Surendra Singh Shooting Championship |...

Won two medals in the 23rd Kumar Surendra Singh Shooting Championship | भोपाल खेल अकादमी के शूटर्स को दो मेडल: 23वीं कुमार सुरेन्द्र सिंह शूटिंग चैम्पियनशिप में चेतन को गोल्ड, साहिल को ब्रांज – Bhopal News

17
0

[ad_1]

राजधानी भोपाल में आयोजित 23वीं कुमार सुरेन्द्र सिंह मेमोरियल शूटिंग चैम्पियनशिप 2025 में मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन 22 अप्रैल से 5 मई 2025 तक

.

प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेल अकादमी के होनहार निशानेबाज चेतन सप्कल ने अपनी सटीक निशानेबाजी से सबका ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने पहले चरण में 279 और दूसरे चरण में 270 अंक जुटाते हुए कुल 549 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

सेंटर फायर पिस्टल मेंस सीनियर वर्ग में दमदार प्रदर्शन दूसरी ओर अकादमी के ही प्रतिभाशाली खिलाड़ी साहिल चौधरी ने 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल सीनियर मेंस वर्ग में दमदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। दोनों पदकों के साथ मध्यप्रदेश शूटिंग अकादमी ने इस प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भविष्य के लिए उम्मीदें और भी प्रबल कर दी हैं।

प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा, “राज्य के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर की तैयारी कर रहे हैं। यह उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि प्रदेश में खेल सुविधाओं की गुणवत्ता और सरकार की प्रतिबद्धता का भी प्रमाण है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here