Home मध्यप्रदेश Army jawan died in train accident | सेना के जवान की ट्रेन...

Army jawan died in train accident | सेना के जवान की ट्रेन हादसे में मौत: नरसिंहपुर स्टेशन पर मिला शव, महाराष्ट्र के बुलढाना के रहने वाले थे – Narsinghpur News

39
0

[ad_1]

नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात एक सैन्य जवान की ट्रेन हादसे में मौत हो गई। 32 साल के सुनील नागरे सागर ईएमई में पदस्थ थे। वे महाराष्ट्र के बुलढाना जिले के गांधारी गांव के निवासी थे।

.

घटना अमरकंटक एक्सप्रेस के स्टेशन से गुजरने के दौरान हुई। जीआरपी को मौके पर शव बुरी तरह क्षत-विक्षत मिला। मृतक का मोबाइल लॉक होने के कारण रातभर पहचान नहीं हो पाई।

रविवार सुबह एक फोन कॉल और दस्तावेजों की जांच से जवान की पहचान हुई। सागर से पहुंची सेना की टीम ने रविवार रात को विशेष बॉक्स में शव को सैन्य सम्मान के साथ गृहग्राम के लिए रवाना किया।

सागर से पहुंची सेना की टीम ने जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेजा है।

सागर से पहुंची सेना की टीम ने जवान के पार्थिव शरीर को गृहग्राम भेजा है।

जवान का एक बेटा और बेटी है

मृतक के बहनोई के अनुसार, नागरे पहले दिल्ली एनएसजी में भी तैनात रहे थे। वे अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे। उनके दो बच्चे हैं- एक बेटा और एक बेटी। अभी तक उनके माता-पिता को घटना की सूचना नहीं दी गई है।

सेना की टीम ने जांच पूरी होने तक किसी भी आधिकारिक टिप्पणी से इनकार कर दिया है। यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जवान ट्रेन में सवार था या चढ़ने का प्रयास कर रहा था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here