Home मध्यप्रदेश 63 liters of illicit liquor recovered from a car with press written...

63 liters of illicit liquor recovered from a car with press written on it | छिंदवाड़ा में 63 लीटर अवैध शराब जब्त: कार छोड़कर भागा व्यक्ति, एक पकड़ाया; हरियाणा पासिंग है चार पहिया वाहन – Chhindwara News

36
0

[ad_1]

चौरई थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को कपूर्दा मंदिर के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार से 63 लीटर अवैध शराब जब्त की है। पुलिस को सिवनी से छिंदवाड़ा शराब तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद इलाके में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।

.

चेकिंग के दौरान HR06 Y 5545 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार को रोका, जिसकी डिक्की से भारी मात्रा में शराब मिली। कार में दो युवक सवार थे। पुलिस ने ड्राइवर को मौके पर गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा युवक भाग निकला। गिरफ्तार युवक के पास शराब के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने मौके पर ही कार और शराब जब्त कर ली।

पुलिस को कार से एक न्यूज चैनल की आईडी और प्रेस से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। कार योगेश जैन के नाम पर रजिस्टर्ड है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि प्रेस दस्तावेज असली हैं या फर्जी और कहीं प्रेस की आड़ में तो शराब तस्करी नहीं की जा रही थी।

एएसपी आयुष जैन ने बताया कि चौरई थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार से शराब का अवैध परिवहन हो रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई, जिसमें 63 लीटर शराब जब्त हुई है। मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here