[ad_1]
Last Updated:
Weather News: देश के कई इलाकों में मौसम के तूफानी होने की आशंका जताई गई है. गुजरात, राजस्थान और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की आशंका है.
देश के कई इलाकों में मौसम के तूफानी होने की आशंका है.(Image:News18)
हाइलाइट्स
- यूपी समेत कई राज्यों में तूफान और बारिश की चेतावनी.
- गुजरात, राजस्थान, उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना.
- तटीय आंध्र प्रदेश में तेज हवाओं और बिजली गिरने का रेड अलर्ट.
नई दिल्ली. देश के कई इलाकों में मौसम ने तूफानी करवट ली है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कई इलाकों में तेज आंधी- तूफान के साथ भारी बारिश होने का अनुमान जताया है. इसके साथ कई इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की आशंकी भी जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक 4 से 8 मई के दौरान गुजरात राज्य और दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में गरज के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक अगले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने, ओले गिरने और तेज हवाएं चलने की आशंका जाहिर की गई है. जबकि 6 और 7 मई को उत्तराखंड के कई इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल सहित भारत के पूर्व-मध्य और पूर्वी भागों में बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की मौजूदा गतिविधियों में 7 मई से कमी आने की संभावना है.
मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के बाराबंकी और अयोध्या जिले में तेज हवाओं (41-61 किमी प्रति घंटे), ओले गिरने और गरज- बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि लखनऊ, रायबरेली और अमेठी सहित आस-पास के जिलों में मध्यम गरज के साथ तूफान (41-61 किमी प्रति घंटे) और मध्यम वर्षा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही भारत में प्री-मॉनसून तेज होगा. जबकि मध्य भारत में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा.
हजारीबाग में फिर बदला मौसम, झमाझम बारिश से राहत तो मिली पर किसान हुए परेशान
इसके साथ ही तटीय आंध्र प्रदेश के प्रकाशम, कृष्णा, बापटला, नेल्लोर और तिरुपति जिलों को भारी वर्षा और 62-87 किमी. प्रति घंटे की गति से तेज हवाओं के साथ गंभीर गरज के साथ बिजली गिरने के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. तटीय आंध्र प्रदेश: अल्लूरी सीतारमा राजू, विजयनगरम, अनाकापल्ली, विशाखापत्तनम, काकीनाडा और कोनसीमा जैसे पड़ोसी जिले भी इसी तरह की मौसम स्थितियों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
[ad_2]
Source link


