Home मध्यप्रदेश NEET exam will be held today at two centers in Bhind |...

NEET exam will be held today at two centers in Bhind | भिंड में दो केंद्रों पर होगा नीट एक्जाम: 874 परीक्षार्थी होंगे शामिल, इलेक्ट्रानिक उपकरण, खाद्य पदार्थ ले जाने पर लगा प्रतिबंध – Bhind News

36
0

[ad_1]

भिंड शहर में नीट (यूजी) परीक्षा रविवर को पीएमश्री एमजेएस कालेज और पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में आयोजित की जाएगी। एमजेएस कालेज में 480 और केंद्रीय स्कूल में 394 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

.

परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर दोपहर 1:30 बजे पहुंचना अनिवार्य है। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र, पासपोर्ट आकार की दो फोटो अवश्य साथ लेकर जाएं। इसके साथ-साथ किसी एक अधिकृत फोटो पहचान पत्र की मूल तथा वैध प्रति लेकर आना आवश्यक है। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को जूते पहनने की अनुमति नहीं रहेगी, लेकिन कम हील की सैंडल अथवा चप्पल पहन सकते हैं। परीक्षा केंद्र में किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, हीटबैंड आदि ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। धूप का चश्मा, घड़ी, बेल्ट, कैप, हैण्डबैग, कैमरा, ब्रेसलेट तथा किसी भी तरह के खाद्य पदार्थ का ले जाना भी प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षार्थी किसी भी प्रकार की पेन, पेंसिल, रबर इत्यादि साथ लेकर नहीं आएं। परीक्षा से संबंधित सामग्री केंद्र पर ही उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके साथ अपारदर्शी बोतल में पानी ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षार्थी हल्के कपड़े पहनें जिनकी आस्तीन लंबी न हो। फैंसी पाकेट, जिस पर, बैज आदि लगा न हो। छात्राएं किसी भी तरह के गहने अथवा धातु की बनी वस्तुओं को न पहनें। फैंसी और कढ़ाईदार कपड़े भी न पहनें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here