[ad_1]

महिला पटवारी ने दर्ज कराई एफआईआर।
भिंड जिले के फूप थाना क्षेत्र के दुल्हागन गांव में शनिवार दोपहर सीमांकन के दौरान महिला पटवारी और राजस्व टीम के साथ बदसलूकी की गई। आरोप है कि एक युवक ने पटवारी का मोबाइल छीनने की कोशिश की और टीम को धमकाया। मामले में पटवारी की शिकायत पर पुलिस ने पिता-प
.
वीडियो बनाने पर भड़का युवक, छीना मोबाइल
जानकारी के मुताबिक, पटवारी ममता नरवरिया शनिवार को नायब तहसीलदार के आदेश पर गांव में सर्वे नंबर 2715, 2727/2 और 2711/1 का सीमांकन और बंटाकन करने पहुंची थीं। उनके साथ टीम में आरआई विनोद दौहरे, पटवारी अंकित बादल और अन्य सदस्य मौजूद थे।
सीमांकन के दौरान गांव के वीरेंद्र पांडेय और उनका बेटा जानू पांडेय मौके पर पहुंचे और टीम से अभद्रता करने लगे। जब महिला पटवारी ने घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो जानू पांडेय ने उनका मोबाइल छीनने का प्रयास किया और हाथापाई करने लगा। आरोपियों ने टीम को धमकाते हुए कहा, “पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।”
राजस्व टीम पहुंची थाने, केस दर्ज
घटना के बाद महिला पटवारी अपनी टीम के साथ फूप थाना पहुंचीं और लिखित में शिकायत दी।
थाना प्रभारी सतेन्द्र राजपूत ने बताया कि वीरेंद्र और जानू पांडेय के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली-गलौज और धमकी देने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
[ad_2]
Source link



