Home मध्यप्रदेश Big action by Excise Department in Bhopal | भोपाल में आबकारी विभाग...

Big action by Excise Department in Bhopal | भोपाल में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: 59 रेस्टोरेंट-होटल बार के लाइसेंस सस्पेंड; सील किए; जांच में मिली थीं खामियां – Bhopal News

42
0

[ad_1]

भोपाल में रेस्टोरेंट और होटल के बार को सील करने की कार्रवाई करता आबकारी विभाग का अमला।

भोपाल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। कुल 59 रेस्टोरेंट, होटल और क्लब बार के लाइसेंस सस्पेंड करने के बाद उन्हें सील कर दिया गया। जांच में यहां खामियां मिली थीं। दूसरी ओर, चेकिंग में एक कार से 38 पेटी शराब भी जब्त की गई है।

.

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के आदेश के बाद यह कार्रवाई की गई। इससे बार संचालकों में हड़कंप की स्थिति बन गई है।

रेस्टोरेंट में बार की जांच करता आबकारी अमला।

रेस्टोरेंट में बार की जांच करता आबकारी अमला।

ऐसे की गई जांच सहायक आयुक्त आबकारी वीरेंद्र कुमार धाकड़ ने बताया, वर्ष 2024-25 में संचालित रेस्टोरेंट, बार, होटल, सिविलियन क्लब लाइसेंस को 2025-26 के लिए रिन्यूवल करने के लिए पोर्टल पर जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन मांगे गए थे। लाइसेंसियों द्वारा ऑटो जनरेटेड बार लाइसेंस के ऑटो जनरेशन के 30 दिन की समयावधि में ई-आबकारी पोर्टल पर अपलोड दस्तावेजों की जांच की गई। जिनमें खामियां थीं, उन्हें दूर करने को कहा गया था। इनमें से अधिकांश बार में बिजली सुरक्षा सर्टिफिकेट समेत कई दस्तावेज नहीं पाए गए थे। इसके चलते बार लाइसेंस को सस्पेंड कर उन्हें सील कर दिया गया है।

इनके लाइसेंस सस्पेंड किए

  • रेस्टोरेंट बार: 10 डाउनिंग स्ट्रीट, बार बेनकिट नेशन, बाररिल्स एंड रेस्टोरेंट, बावर्ची रेस्टोरेंट, भोजिन्न, बॉजी बाय, बोसकोस, क्लब ओबेलो, ड्रीम लैंड, ड्रिंक हिल, फर्जी कैफे, फर्जी हाउस, फ्लाइंग सॉसर, गुनवनी हॉस्पिटिलिटी, हैप्पी फूड एंड बावरेज, हंटर स्पोर्ट्स एंड क्लब, लॉवरी, जूह नूह नी, एमके रेस्ट्रो एंड पब रास्ता, मॉल्क्यूल एयर बार, माय बार हेडक्वार्टर, निरवाना बार, परफेक्ट हॉस्पिटिलिटी, रणजीत गोल्डन ऑक, रेमिक्स लान्ज, रेयथम ऑन फायर, साकी बार एंड रेस्टोरेंट, शाही हवेली, सिम्पली फूड, स्मॉक ग्रिल हाउस, सोशल लाइट सेवल, सौम्या बार, टेब टोस्ट एंड बलिस्स, तड़का रेस्टोरेंट, ट्रीपल सेवन, अर्बन आर एंड रेस्ट्रो, वी क्लब।
  • होटल बार: आमेर ग्रींस, इफ्फोटल बाय साया जी, होटल आमेर पैलेस, होटल अवध पैलेस, होटल क्रस्टस प्राइम, होटल गोल्डन बार, होटल लाल प्लाजा, होटल मनप्रीत, होटल प्रसीडेंट, होटल राजदूत गौरव, होटल रणजीत, होटल सत्या विलास, होटल साया जी, होटल शिवा, होटल स्कॉय लैंड, होटल सूर्या, होटल विश्वास, होटल व्यंजन, कान्हा फन सिटी, द रेजीडेंसी।
  • सिविलयन क्लब बार: भोजपुर क्लब।
जब्त शराब के साथ आरोपी और आबकारी विभाग का अमला।

जब्त शराब के साथ आरोपी और आबकारी विभाग का अमला।

कार के साथ 38 पेटी शराब भी जब्त आबकारी विभाग ने कार के साथ 38 पेटी शराब भी जब्त की है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी आरजी भदौरिया ने बताया, 3 मई को आबकारी वृत्त 6अ बैरागढ़ प्रभारी अधिकारी स्वाति बघेल एवं टीम ने एक कार में देवास से भरकर लाई जा रही 381.0 बल्क लीटर अवैध विदेशी शराब के साथ दो आरोपी शाहरुख अली एवं शाकिर अली को गिरफ्तार किया। उनके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम-1915 की धारा 34(1)क व (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। शराब 38 पेटी में रखी थी। जब्त शराब और कार की कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here