[ad_1]

राजगढ़ जिले के माचलपुर कस्बे में शनिवार रात से 24वें उर्स का शुभारंभ होगा। यह तीन दिवसीय आयोजन 3 मई से 5 मई तक देवरा बल्डी स्थित हजरत दावल शाह वली की दरगाह पर आयोजित किया जाएगा। उर्स की तैयारियों में आयोजन समिति बीते एक महीने से जुटी हुई थी।
.
उर्स की शुरुआत 3 मई को मिलाद शरीफ से होगी। इसके बाद 4 और 5 मई को महफिल-ए-समा का आयोजन होगा, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध कव्वाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 4 मई को कोटा से आए कव्वाल शाहिद अकरम साबरी और जावरा के अहमद कबीर कव्वाली पेश करेंगे। वहीं 5 मई को दिल्ली से आए जीशान और फैजान महफिल में रंग जमाएंगे।
दरगाह परिसर की रंगाई-पुताई और सजावट विशेष रूप से कराई गई है। उर्स को लेकर धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक उत्सव का माहौल भी रहेगा। आयोजन में जिले सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों के पहुंचने की संभावना है। पुलिस प्रशासन की ओर से भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
[ad_2]
Source link



