Home देश/विदेश Who is Himanshi Narwal । Pahalgam Attack Latest Update । India Pakistan...

Who is Himanshi Narwal । Pahalgam Attack Latest Update । India Pakistan Tension । कौन हैं हिमांशी नरवाल? पहलगाम में हनीमून पर पति Lt. विनय को खो बैठीं, मुस्लिम-कश्‍मीरियों पर बयान की हो रही आलोचना

39
0

[ad_1]

Last Updated:

Kashmir Pahalgam Terrorist Attack Latest News: हिमांशी नरवाल पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट जनरल विनय नरवाल की विधवा हैं. 16 अप्रैल को दोनों की शादी हुई थी. यूरोप का वीजा नहीं लगने के कारण दोनों जम्‍म…और पढ़ें

कौन हैं हिमांशी नरवाल? मुस्लिम-कश्‍मीरियों पर बयान की हो रही आलोचना

पहलगाम आतंकी हमले में हिमांशी के पति की मौत हो गई थी. (News18)

नई दिल्‍ली. लेफ्टिनेंट जनरल विनय नरवाल पहलगाम आतंकी हमले के दौरान आतंकियों की गोली का शिकार हुए. शादी के महज छठे दिन ही उनकी वाइफ हिमांशी नरवाल विधवा हो गई. आतंकियों ने धर्म पूछकर उन्‍हें मौत के घाट उतारा. ऐसे में देश में हिन्‍दू-मुस्लिम बहस काफी ज्‍यादा तेज हो गई. इसी बीच हिमांशी नरवाल का एक बयान काफी ज्‍यादा चर्चा का विषय रहा. उन्‍होंने पति की मौत के बाद मुसलमानों और कश्‍मीरियों को टारगेट नहीं करने की अपील की. कुछ लोगों ने उनके इस कदम की तारीफ की तो बहुत सारे लोग ऐसे भी थे, जिन्‍होंने विनय नरवाल की विधवा को जमकर ट्रोल किया. चलिए हम आपको बताते हैं कि हिमांशी नरवाल आखिर हैं कौन? वो कहां की रहने वाली हैं और क्‍या पढ़ाई की है?

कौन हैं हिमांशी नरवाल?
24 वर्षीय हिमांशी नरवाल एक पीएचडी स्कॉलर और शिक्षिका हैं. हिमांशी मूल रूप से हरियाणा के गुरुग्राम की रहने वाली हैं. हिमांशी के पिता सुनील कुमार गुरुग्राम में एक्‍साइज एंड टेक्‍सेशन ऑफिसर हैं. उनकी मां पूनम हाउस वाइफ हैं. वो ऑनलाइन कोचिंग क्‍लासिस भी चलाती हैं. हिमांशी नरवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल “Bullet lover” और “My first love is my mom” पर वो लगातार पोस्‍ट डालती हैं.

पति की याद में ब्‍लड डोनेशन कैंप
एक मई को पति विनय नरवाल के जन्मदिन पर हिमांशी और उनके परिवार ने करनाल में एक ब्‍लड डोनेशन कैंप आयोजन किया, जिसमें उन्होंने पति की याद में लोगों से रक्तदान की अपील की. इस कार्यक्रम के दौरान हिमांशी ने अपने हाथों में पति के नाम की मेहंदी लगाई और मंच पर भावुक होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. हिमांशी ने संकेत दिया है कि वह अपने पति की याद में सामाजिक कार्यों और शांति संदेशों के माध्यम से उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने की योजना बना रही हैं. इसी बीच हिमांशी ने लोगों से अपील की थी कि पहलगाम हमले के बाद कश्‍मीरी लोगों और मुसलमानों को निशाना ना बनाएं. विनय नरवाल के पिता ने सरकार से मांग की है कि उनके बेटे को शहीद का दर्जा दिया जाए और उनके नाम पर एक मेडिकल यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाए.

homenation

कौन हैं हिमांशी नरवाल? मुस्लिम-कश्‍मीरियों पर बयान की हो रही आलोचना

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here