Home देश/विदेश मैं तो आज तक सर्जिकल स्‍ट्राइक के सबूत मांग रहा हूं… कांग्रेस...

मैं तो आज तक सर्जिकल स्‍ट्राइक के सबूत मांग रहा हूं… कांग्रेस के पूर्व CM चरणजीत सिंह चन्‍नी का विवादित बयान

37
0

[ad_1]

Last Updated:

Charanjit Singh Channi Controversial Statement: पंजाब के सीएम रह चुके चरणजीत सिंह चन्‍नी ने पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा की गई सर्जिकल स्‍ट्राइक पर सवाल उठाए. उनका कहना है कि ऐसी कोई स्‍ट्राइक कभी हुई…और पढ़ें

पुलवामा के बाद कहा हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक... पूर्व CM चन्‍नी का विवादित बयान

चन्‍नी के बयान के बाद विवाद पैदा हो गया. (File Photo)

Charanjit Singh Channi Controversial Statement: भारत पहलगाम हमले के बाद पाकिस्‍तान से बदला लेने के लिए योजना बना रहा है. इसी बीच पंजाब के पूर्व सीएम और मौजूदा वक्‍त में कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा कर नए विवाद को जन्‍म दे दिया है. चन्‍नी ने कहा कि हमारे देश में कोई बम गिरेगा तो पता नहीं चलेगा. कोई सर्जिकल स्‍ट्राइक नहीं हुई. मैं सर्जिकल स्‍ट्राइक के आज तक सबूत मांग रहा हूं. पुलवामा हमले के बाद कहां हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक? इसपर बीजेपी की तरफ से पलटवार करते हुए कहा गया कि कांग्रेसी की आदत है कि वो बार-बार सेना का अपमान करती है.

साल 2016 की पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक के बाद आज पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और जालंधर से कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, “सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत कहां है? कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई, कोई बम नहीं गिरा. अगर यहाँ बम गिरेगा तो हमें पता नहीं चलेगा.” चन्नी का यह बयान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आया, जिसमें आतंकवादियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था. इस हमले के बाद कांग्रेस ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन चन्नी ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर विवाद खड़ा कर दिया.

यह पहला मौका नहीं है जब कांग्रेस की तरफ से भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव की स्थिति में विवादित बयान दिया हो. इससे पहले कर्नाटक के सीएम और मंत्री भी पहलगाम हमले पर कांग्रेस पार्टी की फजीहत करा चुके हैं.

homenation

पुलवामा के बाद कहा हुई सर्जिकल स्‍ट्राइक… पूर्व CM चन्‍नी का विवादित बयान

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here