[ad_1]

कुरवाई पुलिस ने एक वकील के घर में हुई चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का माल बरामद किया है।
.
24 अप्रैल को नवीन जैन एडवोकेट के घर में चोरी हुई थी। वह परिवार के साथ कटनी में एक विवाह समारोह में गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके बंद मकान में सेंध लगाकर तीन अलमारियां तोड़ीं। चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और नकदी चुरा ली।
कुरवाई थाना प्रभारी आर.के. मिश्र ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की मदद से घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया। तकनीकी विश्लेषण और मुखबिर की सूचना के आधार पर भोपाल की अटल अयूब नगर झुग्गी बस्ती से दो आरोपियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपियों में 50 वर्षीय इरफान नगा और 30 वर्षीय साजिद मोटा शामिल हैं। इरफान के खिलाफ 92 आपराधिक मामले दर्ज हैं और उस पर दो बार NSA लगा है। साजिद पर 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह पहले जिला बदर भी हो चुका है।
आरोपियों से 3 तोला सोने का हार, 1.5 तोला सोने की चेन, आधा तोला सोने की कनछड़ी बरामद की गई है। इसके अलावा 200 ग्राम की चांदी की पायल, चार जोड़ी चांदी की बिछिया और 50 ग्राम के चांदी के कान के टॉप्स मिले हैं। चोरी में इस्तेमाल की गई बुलेट मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। बरामद माल की कीमत करीब 6 लाख रुपए है।
[ad_2]
Source link



