[ad_1]
अयोध्या नगर थाना क्षेत्र स्थित जिंदल अस्पताल में घुटने की सर्जरी के लिए भर्ती कराई गई 24 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि युवती की तबीयत बिगड़ने के बावजूद अस्पताल प्रबंधन ने समय पर ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते उसकी जान चल
.
जानकारी के मुताबिक मृतका शालू यादव (24) निवासी विकास नगर कॉलोनी, बैरसिया रोड को एक दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों के मुताबिक, गुरुवार को सुबह 11 बजे उसे भर्ती किया गया और शाम 5 बजे ऑपरेशन किया गया। इसके बाद उसे ICU में शिफ्ट किया था।
शालू के भाई नीतेश यादव ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बहन ने पेट दर्द की शिकायत की थी, जिसे उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ को बताया। उनका दावा है कि रात 1 बजे उसे एक इंजेक्शन दिया गया, लेकिन तबीयत में सुधार नहीं हुआ। “रात 3:30 बजे जब मां ने जाकर देखा तो वह अचेत थी। हमने फिर से डॉक्टरों को बताया, लेकिन हमें संतोषजनक जवाब नहीं मिला।

अस्पताल में ऑपरेशन के बाद शालू यादव।
डॉक्टर्स नहीं दे रहे थे स्पष्ट जानकारी परिजन का आरोप है कि डॉक्टर्स ने सुबह तक उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। सुबह 6 बजे उन्हें बताया गया कि शालू की मौत हो चुकी है। परिजनों का यह भी कहना है कि डॉक्टर्स ने दो घंटे तक CPR देने की बात कही, लेकिन किसी तरह की गंभीर कोशिश उन्हें नजर नहीं आई। शुक्रवार को शालू का पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने कहा है कि पीएम रिपोर्ट आने व जांच के बाद ही कुछ कह पाना ठीक हो। वहीं जिंदल अस्पताल प्रबंधन से जुड़े आशीष अग्निहोत्री ने व्यस्तता का हवाला देते हुए इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।
सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर तिवारी ने कहा कि-
मामले की सूचना मिली है, इस घटना से संबंधित जानकारी ली जा रही है, जांच में जो भी सामने आएगा उसके तहत आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

[ad_2]
Source link



