Home मध्यप्रदेश Due to strong wind, a hoarding fell on the head of a...

Due to strong wind, a hoarding fell on the head of a woman riding a bike, causing her death | लापरवाही: तेज हवा से होर्डिंग बाइक सवार महिला के सिर ​पर गिरा, मौत – Indore News

44
0

[ad_1]

शहर में जगह-जगह लगे खतरनाक होर्डिंग अब जानलेवा बनते जा रहे हैं। बुधवार शाम चली आधी में एक होर्डिंग महिला के सिर पर ही गिर गया। घायल हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। खुड़ैल पुलिस के मुताबिक गीता बाई (58) पति रमेश भती

.

कॉलोनाइजर ने गांव से दूसरे होर्डिंग निकाले

भांजे रामकरण ने बताया कि शाम को तेज हवा चलने पर पहले ये लोग देवगुराड़िया के पास रुक गए थे। हवा धीमी होने पर घर के लिए निकले थे। घर से करीब 1 किमी दूर हादसा हो गया। सिर में एंगल लगने के कारण मुंह और नाक से भी खून निकलने लगा। खून नहीं रुकने और ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारण उनकी मौत हो गई।

परिवार ने कॉलोनाइजर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उसी की लापरवाही से हुआ है। होर्डिंग मजबूती से नहीं लगा था, जिसके चलते हवा से वह गिर गया। हादसे के बाद कॉलोनाइजर ने गांव में लगे दूसरे होर्डिंग निकाल लिए।

मौसम : दो सिस्टम सक्रिय, कुछ जिलों में बारिश संभव

प्रदेश में एक-दो दिन में कुछ जिलों में हलकी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व राजस्थान के पास दो चक्रवात सक्रिय हैं। इनसे होकर दो ट्रफ लाइनें पश्चिमी मप्र से गुजर रही हैं। इनके कारण हवा में नमी बढ़ेगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here