[ad_1]

नीट की एग्जाम को लेकर कलेक्टर राजेश बाथम ने अधिकारियों को दिए निर्देश।
नेशनल लेवल एंट्रेस (नीट) परीक्षा 4 मई को रतलाम में 8 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 3400 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कलेक्ट राजेश बाथम ने बिजली कंपनी को कहा है कि एग्जाम के समय लाइट बंद नहीं होना
.
एग्जाम शहर के साइंस एंड ऑर्ट्स कॉलेज समेत 7 अन्य सेंटर पर होंगे। एग्जाम को लेकर भोपाल से वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की गई। जिसमें कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा आदि अधिकारी उपस्थित थे।
आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश कलेक्टर ने एग्जाम को लेकर शासन के निर्देशानुसार आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत वितरण कंपनी को परीक्षा के दौरान निर्बाध रूप से विद्युत व्यवस्था रखने के लिए कहा है।
चिकित्सा सामग्री रखने के भी निर्देश महाप्रबंधक दूरसंचार विभाग से कहा कि परीक्षा के दौरान इंटरनेट व्यवस्था सतत जारी रहना चाहिए। गर्मी को देखते हुए सीएचएमओ को एग्जाम के दौरान परीक्षा सेंटरों पर चिकित्सा सामग्री के साथ अधिकारी, कर्मचारी की नियुक्त करने को कहा है। ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी परीक्षार्थियों का ना हो और तत्काल उपचार मिल सके।
[ad_2]
Source link

