[ad_1]
मंदसौर जिले के शामगढ़ थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें पति-पत्नी और उनकी 4 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। ये परिवार शादी समारोह से लौट रहा था, तभी गुराड़िया माता के पास एक तेज रफ्तार टवेरा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
.
जानकारी के अनुसार, कमल सिंह राजपूत (38), उनकी पत्नी लालकुमार बाई (35) और बेटी खुशी (4), सेमली शंकर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव रूपरा (थाना गरोठ) लौट रहे थे। इसी दौरान गरोठ-उज्जैन फोरलेन पर गुराड़िया माता के पास तेज रफ्तार टवेरा (MP-09BC-0582) ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

आरोपी ने फटे टायर के साथ 10-12 किमी तक गाड़ी दौड़ाई।
फटे टायर के साथ 10-12 किमी गाड़ी भगाई
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद टवेरा का एक टायर फट गया। इसके बावजूद ड्राइवर फटे टायर के साथ 10-12 किमी तक गाड़ी भगाते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचा और वहां गाड़ी छिपा दी। पुलिस ने गाड़ी बरामद कर ली है और चालक व मालिक की तलाश शुरू कर दी है।
शामगढ़ टीआई मनोज महाजन के अनुसार, तीनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम शामगढ़ के आसपास के अस्पताल में कराया जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कृषि उपज मंडी में मिली गाड़ी।
[ad_2]
Source link



