Home मध्यप्रदेश Mass marriage of 266 couples in Narsinghpur | नरसिंहपुर में 266 जोड़ों...

Mass marriage of 266 couples in Narsinghpur | नरसिंहपुर में 266 जोड़ों का सामूहिक विवाह: 49-49 हजार के चेक दिए, मंत्री पटेल बोले- योजना में लोगों की रुचि बढ़ी – Narsinghpur News

12
0

[ad_1]

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने विवाहित जोड़ों को चेक दिए।

नरसिंहपुर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। अक्षय तृतीया पर करेली की नई गल्ला मंडी में 257 हिंदू विवाह और 9 मुस्लिम निकाह सहित कुल 266 जोड़ों की शादी हुई। प्रत्येक जोड़े को 49-49 हजार के चेक दिए गए।

.

मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि मप्र ने मुख्यमंत्री कन्या दान योजना जब शुरू की थी, उसके परिवर्तन आज दिखने लगे हैं। अब लोगों की रुचि भी बढ़ी है। लेकिन मैं अभी भी यह कहूंगा कि पैसा इसका पूरा आधार नहीं है। हम सब मिलकर उनको शुभ आशीष दें। अगर कोई उपहार देने का भाव है तो वो दें। और विसंगतियां जो रही है उन्हें दूर करें। अगर वो भोजन कर रहे तो हम पत्तल उठाए। स्वच्छता कर दें। ये सारे आयाम इस आयोजन के हैं।

257 हिंदू जोड़ों को विवाह आज संपन्न हुआ है।

257 हिंदू जोड़ों को विवाह आज संपन्न हुआ है।

सम्मेलन में 9 मुस्लिम निकाह हुए।

सम्मेलन में 9 मुस्लिम निकाह हुए।

2 मई से हम्माल हड़ताल पर

इस दौरान करेली मंडी में व्यापारिक गतिविधियां बंद रहीं। सम्मेलन के कार्यक्रम को लेकर कृषि उपज मंडी पिछले 6 दिनों से बंद चल रही है। 1 मई को मजदूर दिवस के कारण भी मंडी बंद रहेगी। 2 मई से हम्माल हड़ताल पर जाने वाले हैं। इससे किसानों का अनाज मंडी तक नहीं पहुंच पाएगा।

किसान अनुज कुमार ने बताया कि मंडी बंद होने से उन्हें कम दामों पर अपनी फसल बेचनी पड़ रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here