[ad_1]

प्रदेश अध्यक्ष बोले- ये केवल दान नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प है।
विदिशा में परशुराम जयंती के अवसर पर युवा ब्राह्मण विकास परिषद ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर रखा। शिविर में लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया। कार्यक्रम में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि भी दी गई।
.
कार्यक्रम में भाजपा के राष्ट्रीय समिति सदस्य मनोज कटारे, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि और युवा ब्राह्मण विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। मनोज कटारे ने कहा कि महापुरुषों की जयंती पर समाज को सकारात्मक संदेश देना चाहिए।
गरीब और जरूरतमंद मरीजों की होगी मदद परिषद के पदाधिकारियों ने बताया कि मरीजों की जरूरतों को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है। ये केवल दान नहीं, बल्कि जीवन बचाने का संकल्प है। एकत्रित किया गया रक्त गरीब और जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा और एकता का संदेश जाता है।
[ad_2]
Source link

