Home मध्यप्रदेश 9 couples from Patidar community and 61 couples from Rajput community got...

9 couples from Patidar community and 61 couples from Rajput community got married | पाटीदार के 9, राजपूत समाज के 61 जोड़ों की शादी: अक्षय तृतीया पर शाजापुर में सामूहिक विवाह – shajapur (MP) News

36
0

[ad_1]

शाजापुर में अक्षय तृतीया पर दो अलग-अलग समाजों ने सामूहिक विवाह किया। पाटीदार समाज विवाह समिति दुपाड़ा की ओर से आयोजित द्वितीय सामाजिक सम्मेलन में 9 जोड़ों ने वैदिक रीति से विवाह किया। यह आयोजन दुपाड़ा और आसपास के ग्रामों के सामाजिक बंधुओं के सहयोग से

.

वहीं, मां बुम तलाई माता मंदिर, निपानिया डाबी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तत्वावधान में राजपूत समाज का 18वां अखिल भारतीय सामूहिक विवाह सम्मेलन किया गया। इसमें 61 जोड़ों ने विवाह बंधन में बंधकर मां बुम तलाई का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सामूहिक विवाह सम्मेलन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इनमें मंडप, भोजन, सजावट और अन्य व्यवस्थाओं का खर्च साझा किया जाता है। इससे प्रति परिवार खर्च में काफी कमी आती है। बढ़ती महंगाई के दौर में यह आयोजन विवाह से जुड़े अनावश्यक खर्चों और दिखावे से बचने का बेहतर विकल्प बन गया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here