[ad_1]
बड़वानी में मंगलवार को सर्वब्राह्मण समाज ने भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया। शोभायात्रा शाम को मां कालका माता मंदिर से शुरू हुई। यात्रा में भगवान परशुराम की आकर्षक झांकी निकाली गई।
.
बैंडबाजों के साथ भगवान के भजनों की प्रस्तुति दी गई। समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने भजनों पर गरबा नृत्य किया। यात्रा में सबसे आगे दो घोड़ों पर युवा भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे।
शोभायात्रा का मार्ग कालका माता मंदिर से रामदेव बाबा मंदिर, मोटी माता मंदिर, एमजी रोड, रंजीत चौक और जैन मंदिर चौराहे से होते हुए श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला रानीपुरा तक रहा। मार्ग में विभिन्न समाजों और सामाजिक संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जवान तैनात किए गए थे।
कार्यक्रम में सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अनूप जोशी, सचिव अरविंद शर्मा, उपाध्यक्ष योगेश सराफ समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। देर रात श्रीगौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज धर्मशाला में समाजजनों ने भगवान परशुराम की महाआरती की। इस दौरान पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का समापन प्रसादी वितरण के साथ हुआ।




[ad_2]
Source link



