Home मध्यप्रदेश After burning stubble, the fire reached the railway track | उज्जैन में...

After burning stubble, the fire reached the railway track | उज्जैन में रेलवे ट्रैक तक पहुंची पराली की आग: दो से तीन ट्रेनें हुई लेट; 5 किसानों पर एफआईआर – Ujjain News

41
0

[ad_1]

उज्जैन के पास नागदा मंडी थाना क्षेत्र के रूपेटा गांव में सोमवार को जलाई गई पराली की लपटें दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक तक पहुंच गईं। इसके कारण दिल्ली की ओर जाने वाली दो से तीन ट्रेनें लेट हो गईं। पुलिस ने मंगलवार को पराली जलाने के मामले में 5 किसानों के

.

सोमवार को नागदा–कोटा मार्ग पर रेलवे ट्रैक के समीप खेत में एक किसान ने प्रतिबंध के बावजूद पराली जलाई। पराली की आग रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों तक पहुंच गई। मैदानी हवाओं के चलते आग की लपटें आगे तक फैल गईं। आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि वे किसी भी गुजरने वाली रेलगाड़ी और उसमें बैठे यात्रियों को नुकसान पहुंचा सकती थीं।

गेटमैन अनुज गुर्जर ने आग की गंभीरता को देखते हुए तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद दमकल दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई पेट्रोल, कोयला या गैस से भरी ट्रेन नहीं गुजरी, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग के चलते लगभग 30 मिनट तक रेल यातायात बाधित रहा और मालगाड़ी व पैसेंजर ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ।

घटना के बाद रेलवे प्रबंधन ने नागदा के मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई। एडिशनल एसपी मयूर खंडेलवाल ने बताया कि आग के बाद रेलवे की ओर से शिकायत मिली थी। पांच किसानों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here