Home मध्यप्रदेश Theft in District Cooperative Bank of Tikamgarh | टीकमगढ़ के जिला सहकारी...

Theft in District Cooperative Bank of Tikamgarh | टीकमगढ़ के जिला सहकारी बैंक में चोरी: छत की खिड़की से घुसे चोर; कंप्यूटर सर्वर और बंदूक ले गए – Tikamgarh News

42
0

[ad_1]

बल्देवगढ़ स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में चोरी की वारदात सामने आई है। बैंक के शाखा प्रबंधक राकेश कुमार गंगेले ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

.

शाखा प्रबंधक ने बताया कि जब वे मंगलवार सुबह 10 बजे बैंक पहुंचे, तो बैंक का मुख्य द्वार और दूसरा गेट ताले से बंद था। अंदर जाने पर उन्होंने पाया कि शाखा प्रबंधक कक्ष का ताला टूटा हुआ था। रिकॉर्ड कक्ष और तिजोरी कक्ष के ताले भी टूटे मिले। तिजोरी को भी नुकसान पहुंचाया गया था।

पुलिसकर्मियों के साथ एसडीओपी ने लिया घटना स्थल का जायजा।

पुलिसकर्मियों के साथ एसडीओपी ने लिया घटना स्थल का जायजा।

चोर स्टोर रूम से 70 हजार रुपए की कीमत की गनमैन की बंदूक ले गए। साथ ही प्रबंधक कक्ष से कंप्यूटर सर्वर, राउटर, कनेक्टर और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी चोरी कर लिया। जांच में पता चला कि चोर छत की खिड़की की जाली काटकर रात में बैंक में घुसे थे।

SDOP राहुल कटरे ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 331(4) और 305e के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर सुराग जुटाने में जुटी है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here