Home मध्यप्रदेश Appeal made to the collector in public hearing | छिदवाड़ा के भारियाढाना...

Appeal made to the collector in public hearing | छिदवाड़ा के भारियाढाना में जलसंकट: कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण; जनसुनवाई में कलेक्टर से लगाई गुहार; भारिया जनजाति के है अधिकांश परिवार – Chhindwara News

45
0

[ad_1]

छिंदवाड़ा जिले के भारियाढाना के सैकड़ों ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर अधिकारियों को गंभीर पेयजल संकट की समस्या से अवगत कराया। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए।

.

ग्रामीणों ने बताया कि भारियाढाना में रहने वाले लगभग 4 हजार परिवारों में से 2 हजार परिवार भारिया जनजाति के हैं। क्षेत्र में अधिकांश हैंडपंप खराब हैं और कई स्थानों पर पानी की आपूर्ति पूरी तरह बंद है। जहां पानी उपलब्ध है, वहां एक बाल्टी पानी के लिए लंबी कतारें लगती हैं। नल-जल योजना का कोई क्रियान्वयन नहीं हुआ है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पानी की कमी से दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं और पूरा दिन पानी की व्यवस्था में ही निकल जाता है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से क्षेत्र में नई पेयजल योजनाएं शुरू करने और खराब हैंडपंपों की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते समस्या का समाधान नहीं किया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। जनसुनवाई के बाद उन्हें प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की उम्मीद है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here