[ad_1]
दुकान कर्मचारी से मारपीट करता पुलिसकर्मी।
ग्वालियर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक पुलिसकर्मी “एमएम चाप वाले’ के कर्मचारियों किक और चांटे मारता नजर आ रहा है। यह वीडियो 27 अप्रैल की रात 11.52 बजे का है। घटनाक्रम हनुमान चौराहा जनकगंज का है। दुकान के मालिक ने आरोप लगाया
.
जबकि इस मामले में वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी का कहना है कि यह दुकान शराब दुकान के पास है। 11 बजे दुकान बंद करने का आदेश है। लेकिन, दुकानदार रात 1 बजे तक दुकान खोलता है। यहां नशेड़ी व आपराधिक तत्व जमा होते हैं। जिस पर सिर्फ दुकान बंद कराई थी।

दुकान में घुसते ही लात मारता पुलिसकर्मी
एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत
ग्वालियर के जनकगंज थाना स्थित हनुमान चौराहा पर ‘एमएम चाप’ वाले की दुकान है। यहां चाप के लिए लोग भीड़ लगाते हैं। सोमवार को एमएम चाप वाले के मालिक संदीप अग्रवाल, मनोज कोली ने एसएसपी ग्वालियर धर्मवीर सिंह के ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है।
शिकायत में जनकगंज थाना में पदस्थ एएसआई दशरथ सिंह तोमर और उनके साथियों पर वर्दी का रौब दिखाने और बिना वजह कर्मचारियों से मारपीट कास आरोप लगाया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रात 11.52 बजे दुकान बंद हो चुकी थी।
कर्मचारी अपने लिए खाना बना रहे थे, तभी एएसआई तोमर अपने साथियों के साथ आए और मारपीट करने लगे। यह पैसे मांगते हैं और पैसे देने से इनकार करने पर यह मारपीट की है।
पुलिस का आरोप चेतावनी के बाद भी दुकान खोलता है इधर, जनकगंज थाना के पुलिसकर्मी का कहना है कि दुकान वाले को 11 बजे तक दुकान बंद करना होती है, लेकिन वह रात 1 बजे तक दुकान खोलकर रखता है। पास ही शराब की दुकान है जिस कारण एमएम चाप वाले के यहां भीड़ लगती है और कई बार आपराधिक तत्व और नशेड़ियों के चलते वहां घटनाएं होती हैं। यही कारण है कि बार-बार चेतावनी देने के बाद भी वह नहीं मान रहा था। जिस पर सिर्फ दुकान बंद कराई थी।
[ad_2]
Source link



