Home मध्यप्रदेश Police action on illegal scrap business in Singrauli | सिंगरौली में अवैध...

Police action on illegal scrap business in Singrauli | सिंगरौली में अवैध कबाड़ कारोबार पर पुलिस का एक्शन: दो थानों की छापेमारी में 3 लाख का कबाड़ जब्त; NCL और NTPC से था चुराया – Singrauli News

34
0

[ad_1]

सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ कारोबार के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। नवानगर और मोरवा थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में 3 लाख रुपए से अधिक का अवैध कबाड़ जब्त किया।

.

नवानगर में भानु सिंह की दुकान से पुलिस ने 1.5 लाख रुपए का कबाड़ जब्त किया। इसमें कई वाहनों का कबाड़ शामिल था। इन वाहनों के कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। मोरवा थाना पुलिस ने भी 1.5 लाख रुपए का अवैध कबाड़ जब्त किया। यह कबाड़ एनसीएल और एनटीपीसी जैसी संस्थाओं से चोरी किया गया था।

पुलिस ने जब्त किया अवैध कबाड़।

पुलिस ने जब्त किया अवैध कबाड़।

मिल रही थीं शिकायतें

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा कि जिले में अवैध कबाड़ कारोबारियों की शिकायतें मिल रही थीं। इन कारोबारियों के पास वैध दस्तावेज नहीं हैं। स्टॉक से संबंधित कोई जानकारी भी नहीं है। नगर पुलिस अधीक्षक पीएस परस्ते के अनुसार कबाड़ियों के यहां केंद्रीय सरकार और रेलवे डिपार्टमेंट का सामान भी मिला है। इस पर कार्रवाई की जा रही है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here