Home मध्यप्रदेश Police combing patrol in Gwalior | ग्वालियर में पुलिस की कॉबिंग गश्त:...

Police combing patrol in Gwalior | ग्वालियर में पुलिस की कॉबिंग गश्त: रातभर में दबिश देकर पकड़े 278 बदमाश; 413 पुराने अपराधियों को घर पहुंचकर किया चेक – Gwalior News

35
0

[ad_1]

रात को पुलिस सड़कों पर पूछताछ करते हुए।

ग्वालियर में रविवार-सोमवार रात पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान पुलिस ने 278 बदमाशों को पकड़कर हवालात में बंद किया, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। वहीं, 413 बदमाशों के घर जाकर पूछताछ भी की गई।

.

जो पूर्व में वारदातों की साजिश रचने और उनमें शामिल रहने के लिए कुख्यात रहे हैं। पुलिस ने यह जानने की कोशिश की कि अब उनका रहन-सहन कैसा है, वे अपनी आजीविका के लिए क्या कर रहे हैं और कहीं वे फिर से किसी अपराध में तो लिप्त नहीं हो गए हैं।

कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी मिश्रा कॉम्बिंग गश्त करते हुए।

कोतवाली थाना प्रभारी मोहिनी मिश्रा कॉम्बिंग गश्त करते हुए।

ग्वालियर पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कॉम्बिंग गश्त कर रही है। रविवार-सोमवार दरमियानी रात पुलिस द्वारा चलाए गए कॉम्बिंग अभियान में जो बदमाश घर पर आराम करते मिले, वे हवालात पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों पर नकेल कसने और आम जनता को राहत देने के लिए कॉम्बिंग गश्त की जा रही है। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

कॉम्बिंग गश्त में पुलिस ने 278 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिनमें ज्यादातर स्थायी वारंटी और गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं, जो कई दिनों से पुलिस को चकमा दे रहे थे। पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़कर हवालात पहुंचाया और आज इन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इसके अलावा, पुलिस जवानों और अधिकारियों ने 413 पुराने बदमाशों को भी लाइनअप किया है, ताकि उन पर निगरानी रखी जा सके।

‘एक भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा’

पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह का कहना है कि शहरवासी अमन और चैन से रहें और बेखौफ जीवन यापन करें, इसके लिए पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाएगी। मेरा शहरवासियों से वादा है कि एक भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा। कॉम्बिंग गश्त से पहले ही पुलिस कप्तान ने सभी टीमों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि जो बदमाश सूचीबद्ध हैं, वे हर हाल में जेल पहुंचने चाहिए। बदमाशों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें कि वे या तो जेल चले जाएं या फिर शहर से पलायन कर जाएं। अपराध के प्रति जीरो टोलरेंस की नीति अपनाई गई है।

सड़क पर कर रहे थे आवारागर्दी, पहुंचे थाने

कॉम्बिंग गश्त के दौरान देर रात पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों में सड़कों पर आवारागर्दी कर रहे करीब आधा दर्जन युवकों को पकड़ा और थाने पहुंचा दिया। इसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर उन्हें छोड़ दिया गया। साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि आगे आवारागर्दी करते मिले तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा, पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ पांच मामले दर्ज किए हैं और दो इनामी बदमाशों को भी दबोचा है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here