Home मध्यप्रदेश Fire Wreaks Havoc In Gwalior: 4 Villagers Burnt, 6 Houses, Animals And...

Fire Wreaks Havoc In Gwalior: 4 Villagers Burnt, 6 Houses, Animals And Vehicles Burnt – Gwalior News

32
0

[ad_1]

ग्वालियर जिले के भितरवार के चीनौर क्षेत्र के ग्राम ररूआ में नरवाई में लगी आग ने बीती रात भारी तबाही मचाई। आग की चपेट में आने से 4 ग्रामीण झुलस गए। दो लोडिंग वाहन, भूसे के कूप और 6 मकान जलकर राख हो गए। पदम कुशवाहा, मदन परिहार, मातादीन बघेल इस आग में झुलसे गए, वहीं विनोद परिहार का 20 साल का बेटा भी इस आग की चपेट में आ गया है। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद ग्वालियर रेफर किया गया है।

पढ़ें: देवर ने लाठी से भाभी की हत्या कर शव जंगल में दफनाया, पुलिस ने बरामद किया शव; जानें पूरा मामला    

बताया जा रहा है कि तेज हवाओं के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। रिहायशी बस्ती तक पहुंची आग से भूसे और कंडे के कूप, दो आइसर गाड़ियां और कुछ बाइक भी जल गईं। चीनौर और भितरवार से 5 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। चीनौर थाना प्रभारी शैलेंद्र गुर्जर, करहिया थाना प्रभारी देवेंद्र लोधी और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों के साथ आग पर काबू पाने में जुटे हैं। क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह राठौर भी मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को सांत्वना दी। भितरवार के घाटमपुर में भी आग ने तबाही मचाई। आग खीरिया और बागबई फॉर्म तक पहुंच गई। सड़क किनारे लगी आग से यातायात प्रभावित हुआ। इधर, ग्वालियर से एडीएम, भितरवार एसडीएम संजीव जैन, एसडीओपी जितेंद्र नगाइच और तहसीलदार सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here