[ad_1]
भोपाल के रविंद्र भवन में रविवार को दो दिवसीय इंडीमून्स आर्ट फेस्टिवल का समापन हो गया। इस अवसर पर सिंगर पलाश सेन के बैंड ‘यूफोरिया’ ने शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें 90 के दशक के गानों को मिक्स म्यूजिक कॉम्बिनेशन के साथ पेश किया गया। प्रस्तुति में ‘धूम प
.

भोपाल में सिंगर पलाश सेन के गानों पर झूमें दर्शक।
फ्लैश लाइट्स से रोशन हुआ ऑडिटोरियम
कॉन्सर्ट के दौरान पलाश सेन ने कहा कि उन्हें भोपाल में इतनी प्यार करने वाली ऑडियंस की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने दर्शकों से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह किया। इसके बाद पूरा ऑडिटोरियम फ्लैश लाइट्स से जगमगा उठा और दर्शक झूमते नजर आए। उनका जोशीला और मजाकिया अंदाज दर्शकों को बेहद पसंद आया।

इंडीमून्स आर्ट फेस्टिवल में सिंगर पलाश सेन के बैंड ‘यूफोरिया’ ने शानदार प्रस्तुति दी।
पलाश सेन ने तिरंगा हाथ में लेकर गाए देशभक्ति गीत
पलाश सेन ने कहा कि पाकिस्तान की इस समय हालत खस्ता है। अपने कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने हाथ में तिरंगा लहराते हुए कई देशभक्ति गाने गाए, जिनमें “ये देश है वीर जवानों का”, “सारे जहां से अच्छा” शामिल थे। इस दौरान उन्होंने 2 मिनट का मौन भी रखा। इसके बाद पूरा कॉन्सर्ट हॉल भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा।
बैंड के सदस्यों में डीजे भदुरी (बेस गिटार), प्रशांत त्रिवेदी (तबला), राकेश भारद्वाज (पर्कशन), अक्षित शर्मा (फ्लूट), निगेल जो हेरिस (की-बोर्ड), विशाल दीक्षित (की-बोर्ड), विशाल मेहता (ड्रम्स), जयश्री बसु (बैकअप वोकल्स), देबाश्री बसु (बैकअप वोकल्स) और अम्बरीश शाक्य (लीड गिटार) शामिल रहे।
[ad_2]
Source link



