Home मध्यप्रदेश Stone pelting on paan shop in Shajapur | शाजापुर में पान की...

Stone pelting on paan shop in Shajapur | शाजापुर में पान की दुकान पर पथराव: एक युवक के पेट में लगा, पुलिस ने छतों पर की सर्चिंग – shajapur (MP) News

37
0

[ad_1]

शाजापुर के महूपुरा चौराहे पर रविवार रात को एक दुकान के बाहर अचानक से पथराव होने लगा। दुकान मालिक ने दुकान के अंदर छिपकर अपने आपको सुरक्षित किया।

.

दुकान के बाहर बैठे माखन नामक युवक के पेट पर पत्थर लगा। स्थानीय लोगों की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पत्थर कहां से आ रहे हैं? इस बात की तस्दीक के लिए आसपास के घरों की छतों की जांच की। बंशी टॉकिज में जाकर भी पुलिस ने जांच पड़ताल की।

दुकानदार बोला- अचानक पत्थर आने लगे

दुकानदार साजिद खान ने बताया मैं दुकान पर बैठा था। अचानक पत्थर आने लगे। पत्थर कहां से आ रहे हैं, पता नहीं चला। पत्थरों से बचने के लिए मैं भी अंदर छुप गया।

महुपूरा चौराहे पर साजिद खान की छोटी सी पान की दुकान है। इसके बाहर भी टेबल लगाकर ग्राहकों की बैठने की व्यवस्था की गई है। यहीं पर पथराव हुआ है।

पुलिस ने दुकान के आसपास सर्चिंग की है।

पुलिस ने दुकान के आसपास सर्चिंग की है।

पुलिस ने छतों की तलाशी ली

पुलिस ने आसपास के घरों में जाकर छतों की भी तलाशी ली। लेकिन इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा। स्थानीय लोगों ने पत्थर भी दिखाएं जो फेंके गए। पत्थरों से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।

पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे

मौके पर शाजापुर एडिशनल एसपी टी एस बघेल एसडीओपी गोपाल सिंह चौहान, कोतवाली टीआई संतोष वाघेला, शाजापुर एसडीएम मनीषा वास्कले, नायब तहसीलदार गौरव पोरवाल और बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौजूद हैं।

दुकानदार साजिद खान ने हाथ लेकर वो पत्थर बताए जो फेंके गए थे।

दुकानदार साजिद खान ने हाथ लेकर वो पत्थर बताए जो फेंके गए थे।

इस घटना के बाद से आसपास के क्षेत्र में दुकानदारों में डर का माहौल है। इस कारण से आसपास की पुलिस प्रशासन ने दुकान भी बंद करवाई।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here