Home मध्यप्रदेश SP suspended the female constable of Rewa | रीवा की महिला आरक्षक...

SP suspended the female constable of Rewa | रीवा की महिला आरक्षक को SP ने किया निलंबित: सतना में महिला से मारपीट और धमकी देने का आरोप, किराएदार ने 3.69 लाख लेकर नहीं लौटाए – Satna News

42
0

[ad_1]

रीवा के यूनिवर्सिटी थाने में पदस्थ महिला आरक्षक शाहीन खान को एसपी विवेक सिंह ने कदाचरण के आरोप में निलंबित कर दिया है। आरक्षक पर सतना के कोलगवां थाने में एक महिला से मारपीट करने के आरोप हैं।

.

मामला सिंधी कैंप निवासी आशा सिंह से जुड़ा है। आशा ने पुलिस अधीक्षक सतना को शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि महिला आरक्षक शाहीन खान ने कोलगवां थाना पुलिस की मदद से उनसे मारपीट की। साथ ही धमकी दी कि जावेद खान से पैसे मांगने पर जान से मार देंगे।

महिला आरक्षक के जरिए धमकाया घटना की पृष्ठभूमि में आशा सिंह के किरायेदार जावेद खान का मामला है। माधवगढ़ निवासी जावेद ने आशा से पहले 70,000 रुपए और फिर 2.99 लाख रुपए उधार लिए थे। दो साल में लौटाने का वादा किया था। पैसे वापस नहीं मिलने पर जब आशा ने मांग की, तो महिला आरक्षक के जरिए उन्हें धमकाया जाने लगा।

24 अप्रैल को आशा को घर से कोलगवां थाने ले जाया गया। वहां उनके साथ मारपीट की गई और धमकियां दी गईं। मामला मीडिया में आने के बाद रीवा एसपी ने कार्रवाई करते हुए महिला आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

पीड़िता बोली- किराएदार ने 3.69 लाख लेकर नहीं लौटाए; मांगने पर धमकी दिलवाई

रीवा जिले की महिला पुलिसकर्मी पर सतना की एक महिला ने थाने में मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सतना एसपी को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। विवाद महिला और किराएदार के बीच करीब साढ़े तीन लाख रुपए के लेन-देन से जुड़ा है। महिला आरक्षक पर किराएदार के पक्ष में वर्दी का रौब दिखाकर धमकाने और मारपीट का आरोप है… पूरी खबर पढ़ें

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here