[ad_1]
3 अज्ञात बदमाशों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
बुरहानपुर के नेपानगर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात चोरों ने एक ज्वैलरी शॉप में चोरी की। हर्ष ज्वैलरी की दुकान में रात करीब 2 से ढाई बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने शटर तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
.
मालिक रमेश सिंह ठाकुर के अनुसार दुकान से चांदी के जेवरात समेत लगभग ढाई से तीन लाख रुपए का माल चोरी हुआ है। नेपानगर टीआई ज्ञानू जायसवाल ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे दुकान के बाहर से ताले टूटे मिले। पड़ोस की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में तीन अज्ञात बदमाश और एक कार नजर आई है।

सीसीटीवी में कैद हुए तीन अज्ञात बदमाश और एक कार।
चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज के अनुसार रात करीब 1.57 बजे एक गाड़ी दुकान के सामने पहुंची। 2 बजे तीन बदमाश गाड़ी से उतरे, जिनमें से एक शटर तोड़ने का औजार लेकर दुकान के गेट तक पहुंचा। इस दौरान जब एक गाड़ी वहां से गुजरी, तो तीनों बदमाश भागकर अपनी कार में छिप गए।

फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौका मुआयना किया।
20 मिनट में शटर तोड़ी, चोरी कर भागे गाड़ी के जाते ही वे फिर से शटर तोड़ने में लग गए। बदमाशों ने महज 7 मिनट में दुकान का शटर तोड़ लिया। इसके बाद तीनों अंदर घुसे और जेवरात की चोरी कर फरार हो गए। पूरी वारदात में बदमाशों ने लगभग 20 मिनट का समय लिया।
फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर करीब 12 बजे नेपा थाना एसआई शहाबुद्दीन कुरैशी और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



