Home मध्यप्रदेश The shop owner saved his life by jumping over the wall |...

The shop owner saved his life by jumping over the wall | दुकान मालिक ने दीवार फांदकर बचाई जान: दमोह में शॉर्ट सर्किट से पार्षद की जूते की दुकान में लगी आग – Damoh News

15
0

[ad_1]

दमोह के पथरिया वार्ड क्रमांक 9 में पार्षद संदीप चौरसिया की जूते की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना शनिवार रात तकरीबन 9 बजे की है।

.

राहगीरों ने दुकान से धुआं निकलते देखा। उन्होंने तुरंत लोगों को इकट्ठा किया और दुकान मालिक को सूचना दी। तब तक दुकान में आग और फैल चुकी थी। शटर का एक हिस्सा लाल हो गया था।

दुकान में रखा सामान जला, देर से पहुंची फायर ब्रिगेड

स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इससे पहले ही उन्होंने आसपास से पानी इकट्ठा कर आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, उसकी पाइपलाइन टूटी होने से पानी का प्रेशर कम था। तब तक दुकान में रखा सामान जल चुका था।

संचालक बोले- करीब 15 लाख रुपए का हुआ नुकसान

दुकान मालिक ने बताया कि बिजली गुल होने के बाद जैसे ही करंट आया, शॉर्ट सर्किट हुआ। वह दुकान की पहली मंजिल पर थे। बाहर निकलने का रास्ता न होने से उन्होंने पड़ोसी जिन्नू मलैया के मकान की दीवार फांदकर अपनी जान बचाई। इस हादसे में करीब 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here