[ad_1]
आग पर काबू पाने की मशक्कत करते फायर कर्मी।
सागर में एक कबाड़ फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया। 20 फीट ऊंची लपटें उठती दिखीं। आग को देखकर चौकीदार बेहोश हो गया। 11 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने आग पर बुझाने पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद रात 12 बजे तक आग पर काबू पाया
.
घटना बहेरिया थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सिद्गुवां में स्थित कबाड़ फैक्ट्री में शनिवार रात की है। आग देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और फायर फाइटर को सूचना दी। बल मौके पर पहुंचा।
कबाड़ फैक्ट्री आकाश जैन की होना बताई जा रही है। मामले में पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं।

आग की लपटें भयाभय रूप लेती गईं।
मकरोनिया नगर पालिका की फायर ब्रिगेड गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की। लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। पास में ट्रांसफॉर्मर होने के कारण क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद कराई गई।
घटना की सूचना पर एसडीएम अदिति यादव, तहसीलदार, सीएमओ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल नगर निगम सागर की तीन, कर्रापुर, गढ़ाकोटा, रहली, खुरई, मालथौन, बरोदियाकलां, बांदरी और सेना की एक-एक फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलाई। 11 से अधिक फायर गाड़ियां रात 12 बजे तक आग बुझाने की मशक्कत करती रहीं। फायर गाड़ियां पानी डालने का काम करती रही।

आग बुझाने 11 दमकल की गाड़ियां पहुंचीं।
फैक्ट्री का चौकीदार हुआ बेहोश फैक्ट्री पर रात के समय चौकीदार तैनात रहता है। उसने फैक्ट्री में आग लगी देखी तो वह घबरा गया। लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो गेट के पास चौकीदार बेहोशी की हालत में मिला। जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
[ad_2]
Source link



