[ad_1]
हरदा के गोंदागांव स्थित गंगेश्वरी मठ के पुनरुत्थान के लिए शनिवार को धर्मसभा का आयोजन किया गया। नर्मदा किनारे त्रिवेणी संगम पर स्थित इस प्राचीन मठ की धर्मसभा में जिलेभर से करीब एक हजार लोग शामिल हुए।
.
मठ पुनरुत्थान समिति के सचिव सुजीत शर्मा ने बताया कि पहले मठ के नाम पर लगभग 7 हजार एकड़ जमीन थी। पूर्व मठाधीशों ने भूमाफियाओं के साथ मिलकर गैरकानूनी तरीके से जमीन बेच दी। अब मठ के पास मात्र 270 एकड़ जमीन बची है।
21 सदस्यीय नई समिति का गठन किया गया मठ के संरक्षण के लिए 21 सदस्यीय नई समिति का गठन किया गया है। समिति मठ में गौशाला, नर्मदा परिक्रमा यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था और सदाव्रत जैसी निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। मठ के संस्थापक अमृतानंद जी महाराज के सपनों को साकार करने का प्रयास किया जाएगा।
250 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया सुरक्षा व्यवस्था के लिए हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, रायसेन, देवास और पचमढ़ी से 250 से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया गया। एसडीएम महेश बड़ोले ने स्पष्ट किया कि मठ के पूर्व मठाधीश और वर्तमान समिति के बीच कोई विवाद नहीं है। मठाधीश ने ही समिति के गठन का आवेदन दिया था।
देखिए धर्मसभा के दौरान ली गई तस्वीरें…



[ad_2]
Source link



