Home मध्यप्रदेश Search for Pakistani citizens intensified in Bhopal | भोपाल में 4 पाकिस्तानी...

Search for Pakistani citizens intensified in Bhopal | भोपाल में 4 पाकिस्तानी नागरिकों की हुई पहचान: 27 अप्रैल तक देश छोड़ने का मिला आदेश, उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई – Bhopal News

30
0

[ad_1]

भोपाल में चार पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की गई।

विदेश मंत्रालय के निर्देश के बाद राजधानी भोपाल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने शहर में रहने वाले चार पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है। सभी को 27 अप्रैल तक देश छोड़ने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

.

पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि लॉन्ग टर्म, डिप्लोमैटिक और ऑफिशियल वीजा होल्डर पाकिस्तानी नागरिकों को केवल वीजा की तय समय तक ही भारत में रहने की अनुमति है। वहीं, इलाज के लिए मेडिकल वीजा पर आए नागरिकों के लिए भारत में रहने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की गई है। इसके बाद उनका रहना अवैध माना जाएगा।

आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

कमिश्नर मिश्रा ने आगे कहा कि सरकार के आदेश के पालन में भोपाल पुलिस ने सक्रियता दिखाई है। चिन्हित चारों पाकिस्तानी नागरिकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं और उन्हें तय समय सीमा के भीतर भारत छोड़ने के लिए कहा गया है। साथ ही, शहर में यदि अन्य पाकिस्तानी नागरिक मौजूद हैं, तो उनकी तलाश भी जारी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here