Home मध्यप्रदेश Father And Son Riding A Bike Came Under The Truck In Damoh...

Father And Son Riding A Bike Came Under The Truck In Damoh – Damoh News

38
0

[ad_1]

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। हटा नाका के पास बाइक सवार पिता-पुत्र ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। गनीमत रही कि ट्रक चालक ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद दोनों के पैरों में बुरी तरह से चोटें आईं हैं। जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाइक सवार ट्रक से टकराकर नीचे गिरते हैं और ट्रक के बीच के पहिए के नीचे आ जाते हैं। मामले को लेकर देहात थाना प्रभारी रचना मिश्रा ने बताया कि एमपी 34 जेडी 3778 नंबर का ट्रक हटा मार्ग होते हुए नरसिंहगढ़ की ओर जा रहा था।

इसी दौरान हरद्वानी निवासी शिवराम पटेल और उनका बेटा सुरेश पटेल बाइक से ट्रक के बाजू से निकलने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान बाइक ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर ट्रक के नीचे फंस गए। चालक ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल ब्रेक लगा दिया, जिससे उनकी जान बच गई। हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था। अगर समय पर ब्रेक नहीं लगते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

पढ़ें: आपत्तिजनक ऑडियो वायरल होने के बाद नपा अध्यक्ष बुरा फंसे, पुलिस ने मामला किया दर्ज    

घटना के बाद मौके पर तैनात ट्रैफिक पुलिस जवान ने तुरंत 100 डायल को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां से गंभीर हालत में जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह ट्रक इमलाई फैक्टरी के सामने संचालित राठौर रेस्टोरेंट वालों का है। हादसे के बाद आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंच गए और घायलों की मदद कर उन्हें अस्पताल भिजवाने में सहयोग किया। फिलहाल दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here