Home मध्यप्रदेश Baba Saheb’s statue arrived 48 hours after the agitation | आंदोलन के...

Baba Saheb’s statue arrived 48 hours after the agitation | आंदोलन के 48 घंटे बाद पहुंची बाबा साहब की प्रतिमा: खरगोन पीजी कॉलेज में होगी स्थापना; छात्रों ने किया था प्रदर्शन – Khargone News

37
0

[ad_1]

खरगोन के पीजी कॉलेज में छात्रों के आंदोलन के 48 घंटे के अंदर डॉ. भीमराव अंबेडकर की साढ़े 3 क्विंटल वजनी प्रतिमा कॉलेज परिसर में पहुंची। जयपुर से लाई प्रतिमा को शनिवार को क्रेन की मदद से सुरक्षित स्थान पर रखा गया है। काले संगमरमर की यह प्रतिमा कॉलेज क

.

दरअसल कॉलेज के छात्रों ने बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना की मांग को लेकर कॉलेज का गेट बंद कर विरोध प्रदर्शन किया था। इसके बाद प्रबंधन को लिखित आश्वासन देना पड़ा।

कॉलेज पहुंची साढ़े 3 क्विंटल वजनी काले संगमरमर की प्रतिमा।

कॉलेज पहुंची साढ़े 3 क्विंटल वजनी काले संगमरमर की प्रतिमा।

छात्र नेता भागीरथ खतवासे ने इसे छात्र संगठन की जीत बताया। उन्होंने कहा कि अब प्रतिमा स्थापना की दिशा में आगे काम किया जाएगा। तीन माह पहले कॉलेज की जन भागीदारी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया था। प्राचार्य डॉ. शैल जोशी और समिति सदस्यों की सहमति से प्रतिमाएं मंगवाई गईं।

जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष दीपक कानूनगो ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने अन्य महापुरुषों के साथ बाबा साहब और चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा स्थापना की मांग की थी। प्राचार्य ने यह भी बताया कि क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा को चंद्रशेखर आजाद छात्रावास परिसर में स्थापित किया जाएगा।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here