Home मध्यप्रदेश It rained at 5 in the morning, dark clouds covered the sky...

It rained at 5 in the morning, dark clouds covered the sky since morning | नर्मदापुरम में अचानक बदला मौसम: शनिवार सुबह हुई बूंदाबांदी, 7.30 बजे तक नहीं निकली धूप; स्थिर रहेगा तापमान – narmadapuram (hoshangabad) News

37
0

[ad_1]

नर्मदापुरम जिले में शनिवार सुबह मौसम में बदलाव हुआ और तड़के 5 बजे कुछ देर के लिए हुई बारिश और आसमान में छाए काले बादलों के कारण सुबह 7.30 बजे तक धूप नहीं निकल पाई।

.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. वीएस यादव के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से नर्मदापुरम में 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। दोपहर में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना है। उन्होंने बताया कि बारिश की संभावना केवल शनिवार तक सीमित है और रविवार से मौसम साफ रहेगा।

लोगों को धूप और गर्मी से मिली आंशिक राहत

बता दें कि, पिछले दो दिनों से बादलों की मौजूदगी और तेज हवाओं के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को तापमान स्थिर रहने की संभावना है, जबकि सोमवार से इसमें वृद्धि हो सकती है।

गौरतलब है कि पिछले 15 दिनों से झुलसाने वाली धूप और गर्मी से लोग परेशान थे। आज सुबह हुई बारिश से वातावरण में ठंडक महसूस की जा रही है।

पांच दिनों का अधिकतम तापमान

तारीख नर्मदापुरम का पारा पचमढ़ी का तापमान
21 अप्रैल 41.2 35.4
22 अप्रैल 42.6 36.8
23 अप्रैल 43.2 36.4
24 अप्रैल 42.2 36.2
25 अप्रैल 42.2 36.2

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here