Home मध्यप्रदेश Fire breaks out in historic building of railway station | रेलवे स्टेशन...

Fire breaks out in historic building of railway station | रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक इमारत में लगी आग: वीआईपी लाउंज हुआ खाक,  कोच डिस्प्ले बोर्ड हुआ बंद, दो घंटे तक स्टेशन पर रही अफरा-तफरी – Gwalior News

35
0

[ad_1]

सामने आई इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही

.

रेलवे स्टेशन की ऐतिहासिक बिल्डिंग में 6 साल बाद फिरसे आग लग गई। शुक्रवार को आग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म-1 के वीआईपी लाउंज में लगी। दोपहर 1:20 बजे कुली रनवीर व बंटी ने यहां धुआं निकलते देखा। आग की सूचना पर निगम की फायर ब्रिगेड 15 मिनट पहुंच गई।

8 गाड़ी पानी डालकर दोपहर 2 बजे तक आग बुझा दी। जिस समय आग लगी थी, उस समय प्लेटफार्म-1 पर कोई ट्रेन नहीं थी। आग से वीआईपी लाउंज जलकर खाक हो गया। हालांकि उस समय कोई यात्री नहीं था। एडीआरएम प्रेम प्रकाश शर्मा मामले की जांच के लिए शाम को पहुंचे। इस मामले में इलेक्ट्रिकल विभाग की लापरवाही सामने आई है। घटना की जांच कमेटी करेगी। शनिवार को डीआरएम आ सकते हैं।

शॉर्ट सर्किट की आशंका: रेलवे अफसरों का मानना है कि आग एसी फटने या फिर शॉर्ट सर्किट से भड़की है। इलेक्ट्रिकल के एसएसई मनोज गुप्ता का कहना है कि स्टेशन में केपीसी पुनर्विकास का काम कर रही है। इस कारण आग लगी। वहीं केपीसी के डीजीएम श्रीनिवास का कहना है कि उन्हें काम के लिए ब्लॉक नहीं मिला। ऐसे में काम नहीं हुआ तो आग कैसे लग सकती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here