Home मध्यप्रदेश Admission process started on Education Portal 3.0 in Shajapur | शाजापुर में...

Admission process started on Education Portal 3.0 in Shajapur | शाजापुर में एजुकेशन पोर्टल 3.0 पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू: लापरवाह 22 स्कूल प्रधानों को नोटिस; 70 से ज्यादा हुए शामिल – shajapur (MP) News

37
0

[ad_1]

शाजापुर संकुल एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्कूल संस्थानों के लिए आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें एजुकेशन पोर्टल 3.0, अपार आईडी की प्रगति, निजी स्कूलों में परिवहन व्यवस्था, पाठ्यक्रम, किताबों की उपलब्धता और छात्रवृत्

.

बीईओ केके अवस्थी, संकुल प्राचार्य आरवी कारपेंटर, बीआरसीसी योगेश भावसार और एमएलबी प्राचार्य पूनम त्रिवेदी ने संस्था प्रधानों की समस्याओं का समाधान किया। बैठक में अनुपस्थित और समय पर कार्य पूरा न करने वाले 22 संस्था प्रधानों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

बैठक में शामिल हुए संस्था प्रधान।

बैठक में शामिल हुए संस्था प्रधान।

एमईएस स्कूल के संचालक शादाब शेख को पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। बैठक में 70 से अधिक संस्था प्रधान उपस्थित थे। बैठक का संचालन विकासखंड साक्षरता समन्वयक लोकेश राठौर ने किया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here